logo-image

अब उत्तराखंड सरकार ने भी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

भारत में संक्रमण की रफ्तार कम भले ही हो गई है, मगर महामारी की चपेट में आए मरीज बड़ी संख्या में अपनी जान गवां रहे हैं.

Updated on: 22 May 2021, 02:57 PM

नई दिल्ली:

कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश अभी तक ठीक से खड़ा भी नहीं हुआ है कि अब एक और नई बीमारी ने उसे जकड़ लिया है. कोरोना की तरह अब ब्लैक फंगस नाम की बीमारी लोगों को अपना शिकार बना रही है. हालांकि यह बीमारी उन्हीं लोगों को हो रही है, जो कोरोना को हरा चुके हैं. ब्लैक फंगस ने लगभग देश के सभी राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. देशभर में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तो इससे मौतें भी हो रही हैं. हालांकि अगर बात कोरोना की करें तो भारत में संक्रमण की रफ्तार कम भले ही हो गई है, मगर महामारी की चपेट में आए मरीज बड़ी संख्या में अपनी जान गवां रहे हैं. संक्रमण के मरीजों की संख्या घटकर ढाई लाख के करीब आ पहुंची है, जिससे राहत तो मिली है, लेकिन दूसरी ओर मरने वालों का आंकड़ा हर दिन 4 हजार से पार हो रहा है, जो डराने वाला है.

Corona Virus Live Updates:-

अब उत्तराखंड सरकार ने भी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

2.56PM: अब उत्तराखंड सरकार ने भी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है. इस संबंध में राज्य के स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय ने आदेश जारी कहा है कि कोविड 19 की तरह ब्लैक फंगस को राज्य में महामारी घोषित किया गया है.

हरियाणा में ब्लैक फंगस का अटैक, नहीं मिल रहा बीमारी का इंजेक्शन

2.37PM: हरियाणा में ब्लैक फंगस का इंजेक्शन नहीं मिल रहा है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस की वैकल्पिक दवाई का सुझाव देने के लिए हमने पीजीआई में वरिष्ठ डॉक्टरों की एक कमेटी बनाई है.

नवनीत कालरा की कस्टडी को लेकर दिल्ली पुलिस की अपील खारिज

2.03PM: दिल्ली की एक अदालत ने नवनीत कालरा की स्टडी को लेकर दिल्ली पुलिस की अपील को खारिज कर दिया है.  कारोबारी नवनीत कालरा पर मुनाफाखोरी का आरोप है.

राजनाथ सिंह कल शिक्षा मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

12.56PM: कोरोना महामारी के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल आगामी बोर्ड परीक्षा पर मंत्रियों के समूह (GoM) और सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

भारत ने कोरोना जांच में बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 20.66 लाख टेस्ट

12.22PM: पिछले 24 घंटे में भारत ने एक दिन में कोरोना के 20.66 लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं. यह एक दिन में किए गए सबसे ज्यादा टेस्ट है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

कोरोना पर CM शिवराज ने अधिकारियों संग की चर्चा

12.10PM: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस की स्थिति पर अधिकारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि अब हम कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने की स्थिति में आ गए हैं. हमारा पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे आ गया है, रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है और 90% के ऊपर पहुंच गया है। हम पहले से काफी बेहतर स्थिति में हैं.

कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 420 डॉक्टरों की मौत

10.55AM: कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कोरोना से 420 डॉक्टरों की जान गई है इसमें दिल्ली के 100 डॉक्टर भी शामिल हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. 

वोल्वो, आईकेईए, बीबीएमपी बेंगलुरु में 100-बेड का कोविड केंद्र स्थापित करेगा

10.09AM: स्वीडन की दो बड़ी कंपनियों- ऑटोमोटिव प्रमुख वोल्वो ग्रुप और फर्नीचर रिटेलर आईकेईए बेंगलुरु के नागरिक निकाय ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी) के साथ मिलकर 100 बेड वाला कोविड केयर सेंटर स्थापित करेगा.

नोएडा में ब्लैक फंगस के 21 मरीज,  कोई मौत नहीं

10.07AM: गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि नोएडा में ब्लैक फंगस के 21 मरीज हैं, जिले में इससे कोई मौत नहीं हुई है. 

कोरोना के मामले भले घटे, मगर मौतें डरा रहीं

9.30AM: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश भर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,57,299 मामले सामने आए, जो कि पिछले एक महीने में सबसे कम दैनिक मामले थे. वहीं 4,194 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में 3,57,630 लाख मरीज ठीक हुए हैं.

भारत में शुक्रवार को कोरोना के लिए 20,66,285 सैंपल टेस्ट

9.29AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 20,66,285 सैंपल टेस्ट किए गए. 21 मई तक देश में कुल 32,64,84,155 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं

प्रयागराज में कोरोना नियमों का उल्लंघन

8.40AM: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की सब्ज़ी मंडी में लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करते दिखे.  

पुणे में वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण बंद

7.13AM: देश में लगातार वैक्सीन की कमी होती जा रही है. आज पुणे में भी वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण नहीं होगा. पुणे नगर निगम ने शुक्रवार को बताया था कि पुणे नगर निगम क्षेत्र के सभी केंद्रों में वैक्सीन की कमी की वजह से 22 मई को टीकाकरण बंद रहेगा.

दिल्ली में खत्म हुआ वैक्सीन का स्टॉक

6.37AM: राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की कमी पड़ गई है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि शनिवार यानी आज के बाद एंटी-कोविड वैक्सीन का कोई स्टॉक नहीं बचेगा. जिससे दिल्ली में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण कार्यक्रम अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा.

बैकग्राउंड


शुक्रवार को आए कोरोना के मामलों पर गौर करें तो भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,59,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,31,991 हो गई. देश में लगातार 5वें दिन तीन लाख से कम नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से 4,209 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,91,331 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है और अभी 30,27,925 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 11.63 प्रतिशत है.

देश में अभी तक कुल 2,27,12,735 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 87.25 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार गए. वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए.

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 4,209 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 984, कर्नाटक के 548, तमिलनाडु के 397, उत्तर प्रदेश के 236, दिल्ली के 233, पंजाब के 191, पश्चिम बंगाल के 162, उत्तराखंड के 159, हरियाणा के 129, केरल के 128, राजस्थान के 127, आंध्र प्रदेश के 114 और छत्तीसगढ़ के 113 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अभी तक कुल 2,91,331 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 85,355, कर्नाटक के 23,854, दिल्ली के 22,579, तमिलनाडु के 19,131, उत्तर प्रदेश के 18,588, पश्चिम बंगाल के 13,895, पंजाब के 12,716 और छत्तीसगढ़ के 12,295 लोग थे.