logo-image

WHO कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में डॉ हर्षवर्धन ने अपना कार्यकाल पूरा कि

तमाम पाबंदियों और सरकारों द्वारा उठाए कदम का ही नतीजा है कि देश में अब कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

Updated on: 02 Jun 2021, 02:57 PM

highlights

  • देश में कोरोना संक्रमण पर काबू
  • पटरी पर लौटी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
  • केस घटने से अनलॉक का दौर भी शुरू

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की मार झेलने के बाद अब भारत इससे उबरने लगा है. तमाम पाबंदियों और सरकारों द्वारा उठाए कदम का ही नतीजा है कि देश में अब कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 50 दिनों में कोरोना के केस घटकर एक तिहाई हो गए हैं. कोरोना मामलों में कमी के बाद देश में हालात भी काबू में आ चुके हैं. जहां स्वास्थ्य सुविधाएं पटरी पर लौट आई हैं तो वैक्सीनेशन ने भी तेजी पकड़ ली है. देशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना पर काबू की वजह से अनलॉक का दौर भी शुरू हो चुका है. हालांकि इस सब के बीच देश में राजनीति भी अपने पूरे चरम पर है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

WHO कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में हर्षवर्धन का कार्यकाल पूरा

2.20PM: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन  (WHO) के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया. डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि केन्या के स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य के कार्यवाहक महानिदेशक डॉ. पैट्रिक अमोथ को WHO कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

कोरोना के चलते गुजरात में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द

1.32PM: गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने इसकी जानकारी दी है.

हल्द्वानी में DRDO द्वारा स्थापित 500 बेड कोविड केयर अस्पताल का उद्घाटन

12.58PM: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हल्द्वानी में DRDO द्वारा स्थापित 500 बेड कोविड केयर अस्पताल का उद्घाटन किया. यहां 375 ऑक्सीजन बेड और 125 आईसीयू बेड वेंटिलेटर के साथ हैं. ये सेंटर कल से पूरी तरह चालू हो जाएगा.

यूपी के आधा दर्जन जिलों में कोरोना के सक्रिय केस 50 से कम  

12.19PM: उत्तर प्रदेश में कोरोना काफी कम होने लगा है. मुख्यमंत्री द्वारा घोषित कोरोना कर्फ्यू का नया मॉडल प्रदेश में सफल हो रहा है. शायद इसी का परिणाम है कि राज्य के आधा दर्जन जिलों में सक्रिय रोगियों की संख्या 50 से भी कम है.

दिल्ली के चाणक्यपुरी में 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम

12.10PM: केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने चाणक्यपुरी में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि हम कई देशों से वैक्सीन आयात भी करने वाले हैं, निजी अस्पतालों को भी सहयोग देंगे. वैक्सीनेशन को राजनीति की नजर से नहीं देखना चाहिए.

भुवनेश्वर के इंडियन ऑयल मुख्यालय में वैक्सीनेशन

11.45AM: भुवनेश्वर के इंडियन ऑयल मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोविड योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि IOC ने तय किया कि अपने कर्मचारियों को तो लगाएगा ही, जो कोरोना काल में फ्रंट लाइन वर्कर थे जैसे LPG डिलिवरी ब्वाय, डीजल पेट्रोल भरने वाले लोग, पेट्रोलियम उत्पाद ले जाने वाले ड्राइवर, हेल्पर को प्राथमिकता देकर टीकाकरण करेंगे क्योंकि इनके कारण लोगों को सुविधा रही.

भोपाल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी

11.10AM: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी चिकित्सा महा विद्यालय में अपनी मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. जूडा के अध्यक्ष डॉ. हरीश पाठक ने कहा कि आंदोलन का तीसरा दिन है. सरकार ने मांगों को लेकर निर्णय नहीं लिया. 6 मई को लिखित आदेश निकालने को कहा था लेकिन कोई आदेश नहीं आया है.

फिर बढ़े कोरोना केस, बीते 24 घंटे में 1.32 लाख नए बीमार

10.08AM: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,32,788 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,83,07,832 हुई. 3,207 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,35,102 हो गई है. इस अवधि में 2,31,456 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,61,79,085 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 17,93,645 है.

भारत में एक जून तक कोरोना के 35 करोड़ टेस्ट

9.38AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में 1 जून तक कोरोना वायरस के लिए कुल 35,00,57,330 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,19,773 सैंपल मंगलवार को टेस्ट किए गए. 

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान 594 डॉक्टरों की मौत

7.33AM: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान 594 डॉक्टरों की मौत हो गई है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने इसकी जानकारी दी है.

दिल्ली में अनलॉक के साथ लापरवाही भी शुरू

6.41AM: दिल्ली में अभी लॉकडाउन हैं. केवल अनलॉक की चरणबद्ध तरीके से प्रकिया मात्र शुरू हुई है और सिर्फ निर्माण गतिविधियों को छूट है. बावजूद इसके लोगों की भीड़ बड़ी संख्या में घर से बाहर निकल रही है. गाजीपुर सब्जीमंडी में हुजूम उमड़ा है. सड़कों पर भीड़ लगी है तो लापरवाही भी बरती जा रही है. 

बैकग्राउंड


अगर मंगलवार को आए कोरोना के मामलों की बात करें तो भारत में कोरोना के 1,27,510 नए संक्रमण के केस मिले. यह 54 दिनों में सबसे कम है. इस दौरान 2,795 और लोगों की मौत हो गई. 8 अप्रैल के बाद रिपोर्ट किए गए ताजा संक्रमण की यह सबसे कम संख्या है, जब भारत में 1,31,968 मामले दर्ज किए गए, जबकि 7 अप्रैल को भारत में 1,26,789 नए मामले सामने आए थे. 26 अप्रैल के बाद पहली बार मृत्यु भी 3,000 अंक से नीचे आ गई, जब देश में 2,771 मौतें हुईं. अधिकांश मेट्रो शहर अभी भी कोरोना की लहर से जूझ रहे हैं, हालांकि मुंबई और दिल्ली ने इस बढ़त को रोक दिया है.

47 दिनों में पहली बार दिल्ली में शनिवार को 100 से कम मामले सामने आए. आंध्र प्रदेश ने रविवार को रिकवरी ने 15 लाख का आंकड़ा पार कर लिया. भारत में कोविड 19 मामलों की कुल संख्या अब 2,81,75,044 है, जिसमें 18,95,520 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,31,895 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 2,55,287 लोगों को छुट्टी दे दी गई है, जिससे अब तक कोविड मामलों में कुल 2,59,47,629 डिस्चार्ज हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 21,60,46,638 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 27,80,058 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 31 मई तक कोविड 19 के 34,67,92,257 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से 19,25,374 नमूनों की सोमवार को जांच की गई. पिछले तीन हफ्तों में, भारत में 75,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई थी. इस प्रकार अमेरिका और ब्राजील के बाद तीन लाख मौतों को पार करने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया. इससे पहले 12 जनवरी को अमेरिका में 4,468 और ब्राजील में 6 अप्रैल को 4,211 मौतें हुई थी.