भारत एवं चीन आतंकवाद से निबटने और अन्य क्षेत्रों में उच्च स्तरीय संपर्क की गति को बनाए रखने पर सहमति जताई है।
दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच दोस्ताना और खुले माहौल में बातचीत हुई। विदेश मंत्रालय ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल एवं उनके चीनी समकक्ष यांग जिएची के बीच शुक्रवार को हैदराबाद में मुलाकात हुई। यांग की पिछले दो माह में भारत की यह तीसरी यात्रा है।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘दोनों पक्षों ने राजनीतिक, आर्थिक, रक्षा एवं आतंकवाद पर उच्च स्तरीय बातचीत को जारी रखने पर सहमति जतायी।’
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘आतंकवाद निरोधक मुद्दे पर होने वाली अगली उच्च स्तरीय बातचीत ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर दोनों देशों के विचार समान हैं।’
हालांकि मत्रालय ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की कि दोनों पक्षों ने विवादित मुद्दे जैसे चीन द्वारा भारत के एनएसजी की सदस्यता रोके जाने और जैश ए मोहम्मद के प्रमुख और पठानकोट आतंकी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित करने के भारत के प्रयासों को रोके जाने पर चर्चा हुई या नहीं।
डोवाल और यांग भारत एवं चीन द्वारा सीमा प्रश्न पर बातचीत के लिए विशेष प्रतिनिधि भी हैं।
Source : News Nation Bureau