डोकलाम विवाद के बाद भारत-चीन की नदी पर चर्चा, आंकड़े करते हैं साझा

भारत और चीन के बीच नदियों पर आपसी सहयोग को लेकर चर्चा की गई। जिसमें दोनों देशों के जल संसाधन मंत्रालय के अधिकारियों ने ब्रहमपुत्र नदी पर बातचीत की।

भारत और चीन के बीच नदियों पर आपसी सहयोग को लेकर चर्चा की गई। जिसमें दोनों देशों के जल संसाधन मंत्रालय के अधिकारियों ने ब्रहमपुत्र नदी पर बातचीत की।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
डोकलाम विवाद के बाद भारत-चीन की नदी पर चर्चा, आंकड़े करते हैं साझा

ट्विटर

भारत और चीन के बीच नदियों पर आपसी सहयोग को लेकर चर्चा की गई। जिसमें दोनों देशों के जल संसाधन मंत्रालय के अधिकारियों ने ब्रहमपुत्र नदी पर बातचीत की।

Advertisment

पिछले साल चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी के जल प्रवाह के आंकड़े भारत को उपलब्ध कराना बंद कर दिया था जिसके बाद दोनों देशों के बीच पहली नदी वार्ता है।

बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से जारी किये गए प्रेस रिलीज के अनुसार, दोनों देशों में बहने वाली नदियों के संबंध में भारत-चीन के बीच विशेषज्ञ स्तरीय तंत्र (ईएलएम) की 11वीं बैठक हुई। ये बैठक मंगलवार को चीन के हांगझोऊ शहर दो दिन तक चली।

भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जल संसाधन मंत्रालय में आयुक्त के पद पर कार्यरत तीरथ सिंह मेहरा ने किया। वहीं चीनी दल का नेतृत्व जल संसाधन मंत्रालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मामलों में अंतरराष्ट्रीय सहयोग विभाग के काउंसल यु शिंगजुंग कर रहे थे।

बैठक कके दौरान ईएलएम शुरू होने से अभी तक उसमें हुई प्रगति और पनबिजली संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने और दोनों देशों में बहने वाली नदियों से उत्पन्न होने वाली आपातस्थिति में आपसी सहयोग करने को लेकर चर्चा की गई।

दोनों देशों के अधिकारियों ने ब्रह्मपुत्र और सतलज नदियों में बाढ़ के दौरान पनबिजली से जुड़े चीन और भारत के आंकड़ों का भी विश्लेषण किया गया।

भारत और चीन के बीच ईएलएम की शुरुआत 2006 में हुई थी। जिसके तहत चीन 15 मई से 15 अक्टूबर के बीच ब्रह्मपुत्र नदी के बाढ़ के आंकड़े भारत को उपलब्ध कराता है।

और पढ़ें: स्टीव स्मिथ और वॉर्नर पर लगा एक साल का बैन, IPL से भी धो बैठे हाथ

Source : News Nation Bureau

transborder rivers china INDIA
Advertisment