डाकोला विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच चीनी राजनयिक ने अपना पक्ष मजबूत करने के लिए मुद्दे को नेपाल के सामने उठाया है। चीनी राजनायिक ने डाकोला विवाद को लेकर नेपाली राजनायिक से मिले। चीनी राजनायिक ने डाकोला को लेकर भारत के तरफ से उठाए गए कदम और बिजिंग की स्थिति के बारे में बताया। डाकोला विवाद को लेकर चीन का मानना है कि इस मुद्दे को नेपाल के सामने उठाया जाए। बाता दें कि भारत कुछ विवादित हिस्सों में चीन और नेपाल के साथ एक त्रिकोणीय जंक्शन बनाता है। चीन का यह भी मानना है कि भारत नेपाल में अपना प्रभाव बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है।
Source : News Nation Bureau