भारत-चीन के बीच हो सकता है युद्ध, बोल्ट को मिला कांस्य, फोटो में देखें रात की बड़ी खबरें

चीनी राजनयिक ने अपना पक्ष मजबूत करने के लिए मुद्दे को नेपाल के सामने उठाया है।

चीनी राजनयिक ने अपना पक्ष मजबूत करने के लिए मुद्दे को नेपाल के सामने उठाया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
भारत-चीन के बीच हो सकता है युद्ध, बोल्ट को मिला कांस्य, फोटो में देखें रात की बड़ी खबरें

डाकोला विवाद में भारत को घेरने के लिए चीन ने चली नई चाल

डाकोला विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच चीनी राजनयिक ने अपना पक्ष मजबूत करने के लिए मुद्दे को नेपाल के सामने उठाया है। चीनी राजनायिक ने डाकोला विवाद को लेकर नेपाली राजनायिक से मिले। चीनी राजनायिक ने डाकोला को लेकर भारत के तरफ से उठाए गए कदम और बिजिंग की स्थिति के बारे में बताया। डाकोला विवाद को लेकर चीन का मानना है कि इस मुद्दे को नेपाल के सामने उठाया जाए। बाता दें कि भारत कुछ विवादित हिस्सों में चीन और नेपाल के साथ एक त्रिकोणीय जंक्शन बनाता है। चीन का यह भी मानना है कि भारत नेपाल में अपना प्रभाव बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है।

Source : News Nation Bureau

INDIA Usain Bolt china Doklam Meghnad Desai doklam usain bolt
Advertisment