भारत-चीन विवाद: जवानों की शहादत से गरमाई राजनीति, विपक्ष ने मांगी सरकार से सफाई

भारत और चीन के सैनिकों में बीच गलवान घाटी के पास हिंसक झड़प होने की खबर हैं. जानकारी के मुताबिक इस झड़प भारतीय सेना के एक ऑफिसर और दो जवान शहीद हो गए हैं

भारत और चीन के सैनिकों में बीच गलवान घाटी के पास हिंसक झड़प होने की खबर हैं. जानकारी के मुताबिक इस झड़प भारतीय सेना के एक ऑफिसर और दो जवान शहीद हो गए हैं

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
China India

भारत-चीन विवाद: जवानों की शहादत से गरमाई राजनीति( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत और चीन के सैनिकों में बीच गलवान घाटी के पास हिंसक झड़प होने की खबर हैं. जानकारी के मुताबिक इस झड़प भारतीय सेना के एक ऑफिसर और दो जवान शहीद हो गए हैं. इस घटना के बाद विपक्ष की ओर से भी सवाल खड़े किए गए हैं साथ ही सरकार से इस पूरी घटना पर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है.

Advertisment

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ' गलवान वैली, लद्दाख से चीनी मुठभेड़ में हमारे कमांडिग ऑफ़िसर और दो सैनिकों की शहादत का समाचार मिला है. भावपूर्ण नमन. सरकार से इन हालातों में भारत-चीन सीमा पर वास्तविक स्थिति के स्पष्टीकरण की अपेक्षा है.'

वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सवाल खडे़ करते हुए कहा, अगर वापसी की प्रकिया के दौरान एक अफसर और दो जवान मारे गए तो युद्ध की स्थिति में क्या होगा.

इसके अलावा AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मामले में सरकार को सफाई देने की बात कही है और हालातों की सच्चाई देश के सामने रखने की बात कही है

Source : News Nation Bureau

BJP Modi Government INDIA china Opposition
      
Advertisment