India China Dispute : सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव है. चीन से निपटने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है. LAC पर पैंगोंग त्से के पास भारत की स्थिति मजबूत है. LAC की 30 चोटियों पर भारत ने तिरंगा लहराया है. चीन की हर चालबाजी का भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. LAC पर इंडियन आर्मी को खूली छूट है. भारत ने अमेरिका के साथ मिलकर चीन की ग्लोबल घेराबंदी की है. आर्थिक मोर्चे पर चीन पर अटैक करने के लिए भारत ने चीनी कंपनी, चीनी ऐप, चीनी सामान पर पाबंदी लगा दी है. क्या LAC पर ताज़ा तनाव भारत-चीन में युद्ध की आहट है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas
- मैं हिन्दुस्तान की सेना के साथ खड़ा हूं : संबित पात्रा, प्रवक्ता, BJP
- पीएम मोदी ने साफ कहा है कि इंडिया की एक इंच जमीन नहीं जाने देंगे : संबित पात्रा, प्रवक्ता, BJP
- हमने चीन के खिलाफ आवाज उठाई है : संबित पात्रा, प्रवक्ता, BJP
- एससीओ की मीटिंग में चीन गुहार लगा रहा है कि भारत हमारे साथ बात करे : संबित पात्रा, प्रवक्ता, BJP
- कांग्रेस ने सवाल किया था कि भारतीय सेना ने एक भी पीएएल के सैनिक को नहीं मारा है : संबित पात्रा, प्रवक्ता, BJP
- ये वहीं लोग है जो एयर स्ट्राइक के बाद सबूत मांगे थे : संबित पात्रा, प्रवक्ता, BJP
- कांग्रेस सेना के शौर्य पर सवाल उठाती है : संबित पात्रा, प्रवक्ता, BJP
- सोनिया और राहुल गांधी चाइना के पेरोल हैं : संबित पात्रा, प्रवक्ता, BJP
- तभी तो मां-बेटे ने 2008 में चीन के साथ एमओयू साइन किए थे : संबित पात्रा, प्रवक्ता, BJP
- तीन दिन पहले एमओडी ने एक पत्र जारी किया था कि चीन की सेना को भारतीय सेना ने सीमा से खदेड़ दिया : संबित पात्रा, प्रवक्ता, BJP
- मेजर जनरल से कहूंगा कि आप देश के धरोहर हैं और शांति बनाए रखिये : संबित पात्रा, प्रवक्ता, BJP
- कांग्रेस तो ऐसी पार्टी है जो काम वाली बाई और ड्राइवर को प्रेसीडेंट बना देते हैं : संबित पात्रा, प्रवक्ता, BJP
- हमारी इंडिया की आर्मी डटी हुई, 20 जवान शहीद हो गए और चीन के 100 जवानों को मार गिराया है : संबित पात्रा, प्रवक्ता, BJP
- कांग्रेस गद्दों की भाषा बोलती है : संबित पात्रा, प्रवक्ता, BJP
- हमारे जवान कैसे शहीद हुए : आलोक शर्मा, प्रवक्ता, कांग्रेस
- राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है : आलोक शर्मा, प्रवक्ता, कांग्रेस
- पीएम नरेंद्र मोदी ने क्यों झूठ बोला : आलोक शर्मा, प्रवक्ता, कांग्रेस
- फिंगर 4 से 8 तक चीन का कब्जा है : आलोक शर्मा, प्रवक्ता, कांग्रेस
- हम पूरी साथ सरकार और सेना के साथ खड़े हैं, लेकिन सरकार पीसी कर बोल दे कि सीमा पर क्या स्थिति है : आलोक शर्मा, प्रवक्ता, कांग्रेस
- अगर कुछ नहीं हुआ है तो सेना सीमा पर मई से पहले वाली स्थिति की बात क्यों कर रही है : आलोक शर्मा, प्रवक्ता, कांग्रेस
- अगर पड़ोसी देश हमारी जमीन पर कब्जा कर बैठा तो सरकार को बताने में क्या दिक्कत है : आलोक शर्मा, प्रवक्ता, कांग्रेस
- बीजेपी को चीन की भाषा बोलना बंद कर देना चाहिए : आलोक शर्मा, प्रवक्ता, कांग्रेस
- हम सरकार से सवाल से पूछ रहे हैं, लेकिन जवाब नहीं मिल रहा है : आलोक शर्मा, प्रवक्ता, कांग्रेस बीजेपी ने यह ट्रेड चलाया है कि सेना के अधिकारियों और जज को लालच देते हैं : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
- ये लोग चाइना की भाषा बोल रहे हैं : मे. जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- दौलत बेग ओल्डी पर चीन का कब्जा नहीं है : मे. जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा
- कांग्रेस ने चाइना के साथ 5 समझौते किए थे : मे. जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा
- चीन अपनी विस्तारवादी से बाज नहीं आने वाला है, इसलिए हमारे पास सिर्फ एक ही विकल्प बचता है कि उसे उसके अनुसार जवाब देना होगा : विवेक सिंह, दर्शक
- चीन को हर हाल में हमें जवाब देना होगा : विवेक सिंह, दर्शक
- भारत सरकार चीन को चारों तरफ घेर कर रखी है : मुनी शंकर पांडेय, दर्शक
- भारत सरकार बहुत रणनीतिक तरीके से चीन को जवाब दे रही है : मुनी शंकर पांडेय, दर्शक
Source : News Nation Bureau