पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई, थार एक्सप्रेस और समझौता एक्सप्रेस को किया बंद

भारत ने भी थार एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. थार एक्सप्रेस राजस्थान के जोधपुर से पाकिस्तान के कराची शहर तक जाती थी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई, थार एक्सप्रेस और समझौता एक्सप्रेस को किया बंद

थार एक्सप्रेस (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान ने अपनी तरफ से हवाई संपर्क छोड़कर तमाम सेवाएं बंद कर दी है. इसके बाद अब भारत ने भी थार एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. थार एक्सप्रेस राजस्थान के जोधपुर से पाकिस्तान के कराची शहर तक जाती थी.

Advertisment

अब थार एक्सप्रेस सेवा तब तक बंद रहेगी जब तक की केंद्र सरकार इसे फिर से हरी झंडी नहीं दिखा देती है. इससे पहले भारत ने दिल्ली से लाहौर जाने वाली बस सेवा को बंद किया था.

इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने अटारी से लाहौर चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को भी अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया है. 

बता दें कि थार एक्सप्रेस 18 फरवरी 2006 से जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन से कराची के बीच हर शुक्रवार रात को चलती है. उससे पहले यह सेवा 41 वर्षों तक स्थगित रही थीय उसके बाद फिर 2006 में शुरू हुई थी.

इसे भी पढ़ें:पहलू खान मामले में गहलोत सरकार ने दिए दोबारा जांच के आदेश, जानिए क्या है वजह

गौरतलब है कि 5 अगस्त को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा देने वाली अनुच्छेद 370 को हटा दिया था. कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने से बौखलाए पाकिस्तान ने थार एक्सप्रेस ट्रेन बंद कर दी थी. इसके साथ ही बस सर्विस जो भारत से पाकिस्तान चलता था उसे भी पाकिस्तान ने बंद कर दिया.

INDIA Jammu and Kashmir Article 370 pakistan Thar Express
      
Advertisment