अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध का फायदा भारत उठा सकता है: कपड़ा उद्यमियों ने कहा

कपड़ा उद्यमियों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध से भारत के कपड़ा उद्योग के लिए अच्छी संभावनाओं का द्वार खुल गया है.

कपड़ा उद्यमियों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध से भारत के कपड़ा उद्योग के लिए अच्छी संभावनाओं का द्वार खुल गया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध का फायदा भारत उठा सकता है: कपड़ा उद्यमियों ने कहा

कपड़ा उद्योग (फाइल फोटो)

कपड़ा उद्यमियों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध से भारत के कपड़ा उद्योग के लिए अच्छी संभावनाओं का द्वार खुल गया है. इंडियन टेक्सप्रेन्योर फेडरेशन के संयोजक प्रभु दामोदरन ने शनिवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर कपड़े का निर्यात 260 अरब डॉलर का हो गया है.

Advertisment

हालांकि पिछले पांच माह में चीन से अमेरिका को किए जाने वाले कपड़े के निर्यात में तीन से चार फीसदी की कमी दर्ज की गयी है. बकौल दामोदरन, भारतीय कपड़ा निर्माता इस स्थिति का लाभ उठा सकते हैं.

राष्ट्रीय कपड़ा सम्मेलन के दूसरे संस्करण के उद्घाटन के मौके पर दामोदरन ने यह बात कही.

इसे भी पढ़ें:लसिथ मलिंगा को लेकर जसप्रीत बुमराह ने कही ये बड़ी बात, करोड़ों क्रिकेट फैंस का जीत लिया दिल

सम्मेलन का आयोजन यहां क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) ने किया था.

उन्होंने कहा कि भारत की ओर से कपड़े के निर्यात में एक अरब डॉलर की वृद्धि से डेढ़ लाख नये रोजगार के सृजन में मदद मिलेगी.

america china war Textile china America entrepreneurs trade war
Advertisment