Advertisment

कोरोना संक्रमण से हुई अब तक 3 लाख मौतें, डरा रही है मृत्यु दर

रविवार रात 10 बजे तक 24 घंटों में 4,056 और संक्रमितों की मौत से महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,03,355 हो गई.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona Death

अमेरिका, ब्राजील के बाद 3 लाख मौतों वाला देश बना भारत.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अगर बीते दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो एक बात साफ हो रही है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के नए मामले तो कम हो रहे हैं, लेकिन मौतों का आंकड़ा औसतन चार हजार के लगभग ही है. आंकड़े बताते हैं कि देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा (Death Rate) तीन लाख को पार कर गया है. कोविड-19 मामलों पर नजर रखने वाली साइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार रात 10 बजे तक 24 घंटों में 4,056 और संक्रमितों की मौत से महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,03,355 हो गई. इस तरह भारत (India) अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरा ऐसा देश बन गया है, जहां पर कोरोना वायरस से 3 लाख लोगों की मौत हुई है. हालांकि अच्छी बात यह है कि इस बीच नए कोरोना मामलों में लगातार गिरावट के बीच जांच संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है.

बढ़ रही है कोरोना जांच
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटों में 21,23,782 नमूनों की कोरोना जांच का नया कीर्तिमान स्थापित किया गया. इस दौरान कोरोना के नए मामलों की संख्या 35 दिन बाद ढाई लाख से कम रही. लगातार पांचवां दिन है जब भारत में 20 लाख से अधिक नमूनों की जांच एक दिन में की गई. 2.4 लाख नए मामले मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,65,30,132 हो गई है. इस दौरान 3,741 और कोरोना मरीजों की मौत के बाद महामारी से मरने वाले की संख्या बढ़कर 2,99,266 हो गई है. आईसीएमआर के अनुसार देश में 22 मई तक कुल 32,86,07,937 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 21,23,782 नमूनों की जांच शनिवार को की गई.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कोरोना से मौत, आंकड़े भयावह

कोरोना के सक्रिय मरीज हो रहे कम
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 28,05,399 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.57 प्रतिशत है, जबकि कोरोना से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 88.30 प्रतिशत हो गई है. 24 घंटों में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,18,001 की कमी आई है. सात राज्य ऐसे हैं जिनमें देश के 66.88 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज हैं. महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,34,25,467 हो गई है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.13 प्रतिशत है. संक्रमण दर भी घटकर 11.34 प्रतिशत पर आ गई है.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना से 3 लाख मौतों वाला भारत बना तीसरा देश
  • औसतन 4 हजार लोग मर रहे हर रोज संक्रमण से
  • हालांकि अच्छी बात यह कि कोविड जांच रही हैं बढ़
covid-19 भारत brazil ब्राजील INDIA corona-virus America कोरोना संक्रमण कोविड-19 मृत्य दर Death Rate अमेरिका
Advertisment
Advertisment
Advertisment