logo-image

उत्तर से दक्षिण तक कोरोना से कोहराम, जानिए किस शहर में है कैसी पाबंदियां

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सप्ताहांत में कर्फ्यू की घोषणा की है. महाराष्ट्र सरकार ने भी मिनी लॉकडाउन जैसे प्रतिबन्ध लगाया है. आइये देखते हैं किस शहर में किस तरह की पाबंदियां लगाई गयी है.

Updated on: 17 Apr 2021, 04:11 PM

दिल्ली :

देश में कोरोना का कोहराम लगातार जारी है. पिछले तीन दिन से कोरोना का आंकड़ा देशभर में दो लाख पार कर जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के देश में 2 लाख 34 हजार नए केस सामने आए हैं. कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश कई कई राज्यों में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है, कई जगहों पर नाईट कर्फ्यू जैसे कदम उठाये गए हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सप्ताहांत में कर्फ्यू की घोषणा की है. महाराष्ट्र सरकार ने भी मिनी लॉकडाउन जैसे प्रतिबन्ध लगाया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केसों की संख्या 15 लाख पार कर गई है. आइये देखते हैं किस शहर में किस तरह की पाबंदियां लगाई गयी है.

दिल्ली में 2 दिन का कर्फ्यू

दिल्ली में कोरोना वायरस के कहर को कम करने के लिए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने लगभग 56 घंटों का कर्फ्यू लगाया गया है. यह कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। कर्फ्यू के दौरान पूरी दिल्ली में पुलिस पेट्रोलिंग जारी रहेगी। अगर किसी ने भी अपने घर से बाहर कदम रखा, तो उन्हें पुलिस पेट्रोलिंग टीम का सामना करना पड़ेगा। कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए उसे गिरफ्तार कर केस भी दर्ज किया जा सकता है। अगर किसी को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल जाना पड़ता है तो इस पर जाने दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश में संडे लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के केस बेतहाशा बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी ने बढ़ते केस को रोकने के लिए सभी जिले में रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी और मास्क नहीं पहनने वालों से 1000 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को बंदी की जाए.

महाराष्ट्र में लगा है मिनी लॉकडाउन

महाराष्ट्र में 15 दिनों का मिनी लॉकडाउन जारी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया था कि 14 अप्रैल को रात आठ बजे से 1 मई तक महाराष्ट्र कर्फ्यू की जद में रहेगा। भीड़भाड़ को रोकने के लिए पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है. अनिवार्य चीजों को छोड़कर सबकुछ बैन कर दिया गया है.

मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू

मध्य प्रदेश में भी कोरोना कर्फ्यू जारी है. इस दौरान अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर हर तरह की गतिविधियों पर पाबंदी है. महाराष्ट्र से राज्य में आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट कराना जरूरी है.

राजस्थान में भी है वीकेंड कर्फ्यू

राजस्थान सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक राज्य में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. इस दौरान अनिवार्यय सेवाओं को छोड़ कर किसी तरह के गतिविधियों की छूट नहीं होगी। कोरोना के कहर से राजस्थान भी बुरी तरह से प्रभावित है.

चंडीगढ़ में वीकेंड लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चंडीगढ़ में भी वीकेंड लॉकडाउन लागू है। चंड़ीगढ़ प्रशासन ने शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है.  हालांकि, इस दौरान अनिवार्य सेवाओं को छूट रहेगी। अन्य दिनों के लिए प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि रेस्तरां और होटल सहित मॉल में मौजूद फूड कोर्ट अब कुल क्षमता के केवल 50% लोगों के साथ ही चलाए जा सकते हैं।

पंजाब में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू

पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा रखा है. यह कर्फ्यू 30 अप्रैल तक लागू है. स्कूलों को बंद कर दिया गया है और भीड़भाड़ को बैन कर दिया गया है.

उत्तराखंड में भी नाइट कर्फ्यू

पूरे राज्य में रात साढ़े दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. बस से लेकर सार्वजनिक गाड़ियों में बैठने की क्षमता 50 फीसदी तय कर दी गई है.

हरियाणा में नाइट कर्फ्यू

हरियाणा में भी नाइट कर्फ्यू ही लागू है. यहां अब तक वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान नहीं किया गया है. 30 अप्रैल तक सभी स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद हैं.

गुजरात के 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू

गुजरात के 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू  किया गया है जो रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा। साथ ही राज्य में आने वाले सभी लोगों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना जरूरी है.

ओडिशा में वीकेंड लॉकडाउन

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ओडिशा के 10 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. जिन 10 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है वे सभी छत्तीसगढ़ बॉर्डर से सटे हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में नाईट कर्फ्यू

छत्तीसगढ़ के करीब 10 जिलों में नाईट कर्फ्यू का एलान किया गया है जो शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे के बीच होगा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के सुकमा, दुर्ग और बीजापुर में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.

कर्नाटक में 20 अप्रैल तक कर्फ्यू

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को घोषणा की है कि सात जिलों में रात में जारी कर्फ्यू 20 अप्रैल तक जारी रहेगा, क्योंकि राज्य में कोरोनो वायरस के नए मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. राज्य के सात जिलों में रात का कर्फ्यू जारी रहेगा. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु, और छह अन्य जिलों - मैसूरु, मंगलुरु, कालाबुरागी, बीदर, तुमकुरु और उडुपी-मणिपाल में नाइट कर्फ्यू लागू लगा है। यह सुबह 5 बजे समाप्त होता है.

केरल में भी कड़े प्रतिबंध

केरल सरकार ने भी कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. सभी समारोहों के लिए पूर्व अनुमति जरूरत होगी।  राज्य के बड़े मॉल में खरीदारी करने जाने वालों के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट या फिर टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिखाना अनिवार्य होगा। केरल में दुकानों को नौ बजे बंद करने को कहा गया है।