/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/18/72-Dharmendra-Pradhan.jpg)
ओपेक देशों की बैठक में शामिल होने के लिए भारत के केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वियना जाएंगे। बैठक से पहले मीडिया का संबोधित करते हुए प्रधान ने कहा कि इस बैठक में हम अपनी बात कहेंगे।
प्रधान ने कहा, 'बैठक के दौरान कच्चे तेल की बढ़ रही कीमतों को लेकर मैं अपनी बात रखुंगा। इस बैठक में भारत भी शामिल होगा। हमलोग अपनी स्थितियों के बारे में उन्हें अवगत करवाएंगे।'
बता दें कि पिछले कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव घटा है। कच्चे तेल का दाम पिछले ढाई महीने के निचले स्तर तक आ गया है। जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम करीब डेढ़ महीने के निचले स्तर पहुंच गया है।
The OPEC countries are going to meet in Vienna. India is also going to be a part of it. We will put our points forward. We'll seek responsible crude oil pricing from OPEC & we will ensure that oil prices remain within common man's reach: Dharmendra Pradhan, Union Minister pic.twitter.com/uWwQhOqKqL
— ANI (@ANI) June 18, 2018
क्या है ओपेक
ओपेक पेट्रोलियम उत्पादक 14 देशों का एक संगठन है। इसमें अल्जीरिया, अंगोला, ईक्वाडोर, इरान, ईराक, कुवैत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, नाइजीरिया, लीबिया तथा वेनेजुएला, गैबन, इक्वेटोरियल गिनी शामिल है।
साल 1960 से ही इस संगठन का मुख्यालय वियना में है जहां सदस्य देशों के तेल मंत्रियों की समय-समय पर बैठक होती है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau