ब्रिटेन से भारत ने की अपराधियों को जल्द सौंपने की मांग

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की यात्रा के दौरान भारत ने 60 अपराधियों की सूची सौंप कर उनके प्रत्यर्पण की मांग की है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
ब्रिटेन से भारत ने की अपराधियों को जल्द सौंपने की मांग

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की यात्रा के दौरान भारत ने 60 अपराधियों की सूची सौंप कर उनके प्रत्यर्पण की मांग की है। इस बात पर भी सहमति बनी है कि दोनों देशों के गृह सचिव सालाना बैठक कर आतंकवाद, अपराध, वीसा और दूसरे अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Advertisment

ब्रिटेन ने भी भारत को 17 अपारधियों की सूची सौंपी है और उनके जल्द प्रत्यर्पण की मांग की है। ये वो अपराधी हैं जिनके खिलाफ एलओआर जांरी किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी और थेरेसा के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में ललित मोदी, विजय माल्या और ऑगस्टा वोस्टलैंड में दलाली लेने के आरोपी क्रिस्चियन माइकल के प्रत्यर्पण पर भी चर्चा हुई। दोनों देशों ने इस बात पर भी सहमति जताई कि एक दूसरे के देशों में रह रहे अपराधियों को सौंपने की प्रक्रिया तेज की जाए।

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi theresa may extradition
      
Advertisment