ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की यात्रा के दौरान भारत ने 60 अपराधियों की सूची सौंप कर उनके प्रत्यर्पण की मांग की है। इस बात पर भी सहमति बनी है कि दोनों देशों के गृह सचिव सालाना बैठक कर आतंकवाद, अपराध, वीसा और दूसरे अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
ब्रिटेन ने भी भारत को 17 अपारधियों की सूची सौंपी है और उनके जल्द प्रत्यर्पण की मांग की है। ये वो अपराधी हैं जिनके खिलाफ एलओआर जांरी किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी और थेरेसा के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में ललित मोदी, विजय माल्या और ऑगस्टा वोस्टलैंड में दलाली लेने के आरोपी क्रिस्चियन माइकल के प्रत्यर्पण पर भी चर्चा हुई। दोनों देशों ने इस बात पर भी सहमति जताई कि एक दूसरे के देशों में रह रहे अपराधियों को सौंपने की प्रक्रिया तेज की जाए।
Source : News Nation Bureau