भारत ने करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान से स्पष्टीकरण मांगा

भारत ने पाकिस्तान से अटारी में पिछली बैठक में भारत द्वारा रखे गए प्रमुख प्रस्तावों पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
भारत ने करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान से स्पष्टीकरण मांगा

करतारपुर गुरुद्वारा (फाइल फोटो)

भारत ने शुक्रवार को उन रिपोर्ट पर चिंता जाहिर की और पाकिस्तान से स्पष्टीकरण मांगा, जिसमें करतारपुर गलियारे से जुड़ी एक समिति में कुछ विवादित तत्वों की नियुक्ति पाकिस्तान द्वारा किए जाने की बात कही गई है. भारत ने साथ ही पाकिस्तान से अटारी में पिछली बैठक में भारत द्वारा रखे गए प्रमुख प्रस्तावों पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है, जिसमें करतारपुर साहिब गलियारे के तौर-तरीकों पर चर्चा की गई थी. सूत्रों ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब किया और पाकिस्तान से इन मुद्दों पर जवाब देने को कहा, जिसके बाद ही गलियारे के तौर-तरीकों पर अगली बैठक निर्धारित की जा सकती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - Loksabha Elections 2019: महागठबंधन पर अरुण जेटली का निशाना, बताया पॉलिटिकल सर्कस

गलियार के ढांचागत विकास तेजी से आगे ले जाने के क्रम में भारत ने तकनीकी जानकारों की एक अन्य बैठक मध्य अप्रैल में रखने का प्रस्ताव दिया है, जिससे पिछली बैठक के बाकी के मुद्दों को हल किया जा सके. करतारपुर पाकिस्तान में है, जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक ने अपने जीवन के अंतिम साल बिताए.

Source : IANS

INDIA sikh kartarpur corridor news in hindi Gurudwara punjab pakistan kartarpur corridor News State
      
Advertisment