logo-image

भारत और ब्रिटेन ने वित्तीय बाजार संवाद में हिस्सा लिया

भारत और ब्रिटेन ने वित्तीय बाजार संवाद में हिस्सा लिया

Updated on: 09 Jul 2021, 05:50 PM

नई दिल्ली:

भारत और ब्रिटेन ने वर्चुअल माध्यम से भारत-यूके फाइनेंशियल मार्केट डायलॉग (वित्तीय बाजार संवाद), जिसे द डायलॉग नाम दिया गया है, की उद्घाटन बैठक की।

वित्तीय सेक्टर में द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए अक्टूबर 2020 में 10वें आर्थिक और वित्तीय संवाद (ईएफडी) की स्थापना की गई थी।

इस संवाद में भारतीय पक्ष से वित्त मंत्रालय के आला अफसर और यूके की तरफ से वहां के वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में भारत और यूके की स्वतंत्र नियामक एजेंसियों ने भी हिस्सा लिया, जिनमें भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण, भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण, बैंक ऑफ इंग्लैंड और फाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी शामिल थे।

संवाद के दौरान चार विषयों पर विशेष चर्चा की गई, जिनमें जीआईएफटी- गिफ्ट (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी) सिटी, भारत का प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र, बैंकिंग और भुगतान, बीमा एवं पूंजी बाजार शामिल रहे।

इन मुद्दों पर सरकारों के बीच चर्चा के बाद, निजी क्षेत्र के साझीदारों को बातचीत के लिये आमंत्रित किया गया।

सिटी ऑफ लंदन कॉपोर्रेशंस कैपिटल मार्केट्स वकिर्ंग ग्रुप ने भारतीय कॉपोर्रेट के बॉन्ड बाजार पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। इसके अलावा इंडिया-यूके फाइनेंशियल पार्टनरशिप ने भारत-यूके वित्तीय सेवा संबंधों पर अपनी सिफारिशें पेश कीं, खासतौर से गिफ्ट सिटी को वैश्विक सेवा केंद्र के रूप में विकसित करने के विषय पर।

इन सेवाओं को मद्देनजर रखते हुए, दोनों पक्ष इस बात पर एकमत थे कि भारत और यूके के बीच वित्तीय सेवा सहयोग को मजबूत बनाने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।

दोनों पक्षों ने आने वाले महीनों में अगले ईएफडी और भावी भारत-यूके एफटीए के हवाले से इन क्षेत्रों में आगे सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि अगला ईएफडी इस साल के अंत तक होने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.