/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/30/64-IndoPak.jpg)
भारत और पाकिस्तान राजनयिकों को लेकर चल रहे टकराव को खत्म करने पर सहमत हो गए हैं। दोनों ही देश राजनयिकों से संबंधित 1992 की आचार संहिता का पालन करने की प्रतिबद्धता जताई है।
पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के यहां नियुक्त उच्चायोग के अफसरों, स्टाफ और उनके परिजनों को परेशान करने और बुरे बर्ताव का एक-दूसरे पर आरोप लगाया था।
इस मसले को लेकर दोनों देशों के बीच बयानबाजी भी हुई थी। पाकिस्तान ने भारत में नियुक्त अपने उच्चायुक्त सोहैल महमूद को इस मसले पर चर्चा के लिए इस्लामाबाद बुलाया था। इसके अलावा पाकिस्तान में भारत के उप उच्चायुक्त को तलब भी किया था।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान राजनयिकों के साथ व्यवहार को लेकर इस बात पर सहमत हुए हैं कि वो 1992 के आचार संहिता का पालन करेंगे। जिसे भारत और पाकिस्तान में कार्यरत राजनयिक और कांस्युलर कर्मचारियों के लिये बनाया था।'
India and Pakistan have mutually agreed to resolve matters related to the treatment of diplomats and diplomatic premises, in line with the 1992 "Code of Conduct for the treatment of diplomatic/consular personnel in India and Pakistan": MEA
— ANI (@ANI) March 30, 2018
हालांकि भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को वापस बुलाए जाने की घटना को समान्य करार दिया था और कहा था कि ऐसा सभी देश करते हैं।
भारत ने भी पाकिस्तान पर अपने राजनयिकों को इस्लामाबाद में परेशान करने का आरोप लगाया था। लेकिन भारत ने कहा था कि वो इस संबंध में पाकिस्तान सरकार से राजनयिक माध्यमों से बात कर रहा है।
और पढ़ें: चीन का शक्ति प्रदर्शन, साउथ चाइना सी में भेजा एयरक्राफ्ट करियर
Source : News Nation Bureau