संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत वीटो का अधिकार छोड़ने को तैयार

सैयद अकबरूद्दीन ने संयुक्त बयान में कहा कि भारत सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए बड़ी संख्या में सिक्योरिटी काउंसिल में देशों की स्थाई सदस्यता का समर्थन करता है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत वीटो का अधिकार छोड़ने को तैयार

सुषमा स्वराज और अजित डोभाल के साथ अकबरूद्दीन

संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) के सिक्योरिटी काउंसिल में स्थायी सदस्यता के लिए भारत शुरुआत में 'वीटो' अधिकार छोड़ सकता है। संयुक्त राष्ट्र में सुधार प्रक्रिया के तहत भारत समेत जी4 देशों ने कह है कि वे नए मॉडल्स पर विचार कर सकते हैं। जी-4 में भारत सहित ब्राजील, जर्मनी और जापान शामिल हैं।

Advertisment

संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने संयुक्त बयान में कहा कि भारत सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए बड़ी संख्या में सिक्योरिटी काउंसिल में देशों की स्थाई सदस्यता का समर्थन करता है।

इस संयुक्त बयान में कहा गया है कि सुरक्षा परिषद में स्थायी और गैर स्थायी सदस्यों के बीच 'प्रभाव का असंतुलन' है और गैर स्थाई श्रेणी में विस्तार करने भर से समस्या हल नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यमन के प्रतिबंधों को और 1 साल बढ़ाया

जी4 देशों ने अपने बयान में ये भी कहा कि फिलहाल उन्हें लगता है कि आगे बढ़ने का कोई और दूसरा रास्ता नहीं है लेकिन इन नए तरीकों से ही सही संयुक्त राष्ट सुरक्षा परिषद में प्रस्तावित सुधारों की प्रक्रिया का वे स्वागत करते हैं।

गौरतलब है कि 1945 में गठित सुरक्षा परिषद में चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका पांच स्थायी सदस्य हैं। जबकि 10 अस्थायी सदस्यों का चुनाव दो वर्ष के लिए किया जाता है। भारत लंबे समय से स्थायी सदस्यता की दावेदारी पेश करता रहा है लेकिन चीन लगतार इस मसले पर अड़ंगा डालता रहा है।

यह भी पढ़ें: मसूद अजहर और NSG पर मतभेद के बावजूद चीन को भारत से बेहतर संबंधों की उम्मीद

Source : News Nation Bureau

g4 countries INDIA united nation security council china
      
Advertisment