Advertisment

भारत और फ्रांस की नौसेना ने हिन्द महासागर में किया सबसे बड़ा संयुक्त अभ्यास

इस युद्धाभ्‍यास में राफेल जंगी जहाज को भी शामिल किया गया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
भारत और फ्रांस की नौसेना ने हिन्द महासागर में किया सबसे बड़ा संयुक्त अभ्यास

भारत और फ्रांस साथ में कर रहे नौसैन्य युद्धाभ्यास

Advertisment

भारत और फ्रांस ने शुक्रवार को हिन्द महासागर में अपने सबसे बड़े नौसैन्य युद्धाभ्यास में भाग लिया. इस युद्धाभ्‍यास में राफेल जंगी जहाज को भी शामिल किया गया. ये एयरक्राफ्ट जल्‍द ही भारत आने वाला है, लेकिन इसके सौदे को लेकर देश में राजनीतिक तूफान मचा हुआ है. इधर दोनों देश इस वक्‍त सबसे बड़ा नौसेनिक अभ्‍यास कर रहे हैं. दरअसल, भारत और फ्रांस, चीन के बढते आर्थिक प्रभाव तथा दक्षिण चीन सागर में तनाव पैदा करने वाले इसके क्षेत्रीय दावों को लेकर चिंतित हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान से स्टार प्रचारक नेताओं की लिस्ट में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम नहीं

संयुक्त अभ्यास में फ्रांस बेड़े की कमान संभाल रहे रियर एडमिरल ऑलिवियर लेबास ने कहा, हमें लगता है कि हम इस क्षेत्र में ज्यादा स्थिरता ला सकते हैं. जो रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है और जिसमें विशेष रुप से अंतरराष्ट्रीय कारोबार को लेकर बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है.’ एशिया और यूरोप एवं पश्चिमी एशिया के बीच ज्यादातर कारोबार समुद्र के जरिये होता है.

भारत के गोवा राज्य के तट पर 17वें सालाना युद्धाभ्यास में भाग लेने वाला करीब 42 हजार टन का ‘चार्ल्स डि गॉले’ कुल 12 युद्धपोतों और पनडुब्बियों में से एक है. दोनों देशों के छह-छह युद्धपोत और पनडुब्बियां इसमें भाग ले रहे हैं. फ्रांस के अधिकारियों का कहना है कि यह युद्धाभ्यास 2001 में शुरू हुए इस अभियान का अब तक का सबसे व्यापक अभ्यास है.

हिन्द महासागर में भारत का पारंपरिक दबदबा चीन के बढते दबाव का सामना कर रहा है चीन ने इस क्षेत्र में युद्धपोतों और पनडुब्बियों की तैनाती की है जबकि ‘बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव’ के जरिये वाणिज्यिक आधारभूत ढांचे के बड़े नेटवर्क का निर्माण किया है, जिसका भारत ने कड़ा विरोध किया है.

राजस्थान से स्टार प्रचारक नेताओं की लिस्ट में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम नहीं

Source : News Nation Bureau

Dassault Rafale India and France Indian Ocean naval maneuvers
Advertisment
Advertisment
Advertisment