2+2 डायलॉग: सैटेलाइट से लेकर ड्रोन तक, अमेरिका और भारत के बीच होंगे कई अहम रक्षा समझौते

अमेरिका और भारत 6 सितंबर को होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में कई रक्षा संबंधी समझौता करेंगे।

अमेरिका और भारत 6 सितंबर को होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में कई रक्षा संबंधी समझौता करेंगे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
2+2 डायलॉग: सैटेलाइट से लेकर ड्रोन तक, अमेरिका और भारत के बीच होंगे कई अहम रक्षा समझौते

अमेरिका और भारत के बीच होंगे कई अहम रक्षा समझौते

अमेरिका और भारत 6 सितंबर को होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में कई रक्षा संबंधी समझौता करेंगे। दोनों देशों की सेना इस समझौते के जरिये आपसी सहयोग को बढ़ाने की दिशा में कदम रहेगी। इसके साथ ही भारत और अमेरिका इस क्षेत्र में चीन के हस्तक्षेप को भी कम करना चाहेंगे। राजधानी दिल्ली में 6 सितंबर को भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस और विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो से 2+2 डायलॉग के तहत मुलाकात करेंगे। इस साल 2+2 डायलॉग दो बार रद्द हो चुका है। भारत और अमेरिका के बीच यह सबसे उच्च स्तरीय बैठक है।

Advertisment

इस बैठक में भारत के रूस और ईरान के साथ संबंध से जुड़े मुद्दे भी शामिल हैं। दोनों देश ड्रोन बेचने और सैटेलाइट डेटा के आदान-प्रदान को लेकर भी समझौता होने की संभावना है।यूएस डिफेंस के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि दोनों देश जल, थल और वायु इन तीनों जगह कई महत्वूर्ण जॉइंट एक्सरसाइज करने की सोच रही हैं।

और पढ़ें: मुलायम सिंह का आखिरी दांव भी फेल, शिवपाल यादव का सुलह से इंकार !

इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। अमेरिका भारत पर ईरान और रूस पर लगे प्रतिबंधों को लागू करने का दबाव लगातार बना रहा है। भारत रूस के सरफेस टू एयर मिसाइल स-400 खरीदे जाने को लेकर अमेरिका की चिंता बरकरार है। अमेरिका ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए है जिसके तहत रूस के साथ डिफेंस और इंटेलिजेंस क्षेत्र में संबंध रखने वाले देश में भी अमेरिका के प्रतिबंधों का सामना कर सकते है।

Source : News Nation Bureau

INDIA America Drone defense
      
Advertisment