कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन को बेहद निराशाजनक करार दिया। कांग्रेस ने कहा कि सरकार का कालेधन पर लगाम लगाने का वादा महज ढोंग है।
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, 'उनकी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) कालेधन के खिलाफ लड़ाई एक ढोंग है और यह दिखावा बना हुआ है।'
शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने कालेधन की जमाखोरी को बढ़ावा दिया और पूंजीपतियों को बढ़ावा दिया है।
सरकार पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा, 'क्यों इस सरकार ने यह नहीं बताया कि आरबीआई के पास आए धन में कितना कालाधन वापस आया है।'
VIDEO: प्रोटोकॉल तोड़ बच्चों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, हाथ मिलाने की लगी होड़
प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के भाषण पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, 'तीन सालों के बाद सरकार को इस समय बताना चाहिए था कि उसने अपने वादों को पूरा करने में क्यों असफल रही। उन्होंने खास तौर से युवाओं, किसानों व कमजोर तबकों को धोखा दिया है।'
और पढ़ें: लालू यादव बोले, मोदी सरकार का 'सर्जिकल स्ट्राइक' ढोंग
Source : IANS