Independence Day Special: भारत के साथ-साथ इन 4 देशों के लिए भी खास है 15 अगस्त का दिन, जानें क्यों

15 अगस्त का दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है और हर साल बड़े धूमधाम से इस दिन भारत की आजादी का जश्न मनाया जाता है

15 अगस्त का दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है और हर साल बड़े धूमधाम से इस दिन भारत की आजादी का जश्न मनाया जाता है

author-image
Aditi Sharma
New Update
Independence Day Special: भारत के साथ-साथ इन 4 देशों के लिए भी खास है 15 अगस्त का दिन, जानें क्यों

15 अगस्त यानी वो दिन जब देश को सैंकड़ों वर्षों की अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी. ये दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है और हर साल बड़े धूमधाम से इस दिन भारत की आजादी का जश्न मनाया जाता है. इस साल देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा और इसके लिए देशभर में तैयारियां भी शुरू हो गईं है. वैसे भारत के अलावा और भी ऐसे कई देश है जिनके लिए 15 अग्सत काफी अहम है क्योंकि इसी दिन इन देशों को भी आजादी मिली थी. तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो देश-

Advertisment

यह भी पढ़ें: Independence day Special: ज्योतिषों के विरोध के बावजूद आखिर 15 अगस्त 1947 को ही क्यों आजाद हुआ देश, पढ़ें दिलचस्प कहानी

भारत के अलावा ऐसे कुल 4 देश हैं जो 15 अगस्त को आजाद हुए थे.

यह भी पढ़ें: 26 जनवरी से कैसे अलग होता है 15 अगस्त पर होने वाला ध्वजारोहण, जानिए

  •  बहरीन- भारत के अलावा बहरीन भी 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाता है. ये देश 15 अगस्त 1971 को यूनाइटेड किंगडम (UK) से आजाद हुआ था.
  •  कॉन्गो- कॉन्गो 15 अग्सत 1960 को फ्रांस से आजाद हुआ था.
  •  साउथ कोरिया: इसके अलावा साउथ कोरिया भी 15 अगस्त को आजाद हुआ था. ये देश 1945 में जापान से आजाद हुआ.
  •  नॉर्थ कोरिया: नॉर्थ कोरिया भी जापान से 15 अग्सत 1945 को आजाद हुआ था.

INDIA 15 August independence day special Independence Day Celebration Independence Day 2019
      
Advertisment