logo-image

Independence Day : PM मोदी बोले- कोरोना की तीन वैक्सीन ट्रायल में, जल्द हर भारतीय तक पहुंचेगी

आज देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे लालकिले पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारी कर ली गई है. पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 15 अगस्त सुबह सात बजे राजघाट पहुंचेंगे जहां वो लगभग 7 से 8 मिनट तक रहेंगे.

Updated on: 15 Aug 2020, 12:35 PM

नई दिल्ली:

आद देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे लालकिले पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारी कर ली गई है. पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 15 अगस्त सुबह सात बजे राजघाट पहुंचेंगे जहां वो लगभग 7 से 8 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद पीएम मोदी लगभग 7 बजकर 18 मिनट पीएम मोदी नरेंद्र मोदी लाल किला स्थित लाहौर गेट पहुचेंगे, जहां रक्षा मंत्री और रक्षा सचिव उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके बाद रक्षा सचिव GOC दिल्ली एरिया से प्रधानमंत्री का परिचय करवाएंगे और फिर 7.30 बजे पीएम मोदी देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लाल किले से ध्वजारोहण करेंगे. ध्वजारोहण के बाद पीएम मोदी को सुरक्षा बलों के जवान राष्ट्रीय सैल्यूट देंगे. सेना का बैंड राष्ट्रगान की धुन बजाएगा और पीएम को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. 

 
calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

 संकल्प हमारे 130 देशकरोड़ लोगों को और आने वाली पीढ़ी को लेना होगा. ये दशक हमारे सपनों को पूरा करने का दशक होना चाहिए. कोरोना बड़ी विपत्ति है लेकिन इतनी बड़ी नहीं कि आत्मनिर्भर के हमारे संकल्प में बाधा बन सके- पीएम मोगी

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

हमें हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ का लक्ष्य लेकर आजादी के 75 वे वर्ष में आगे बढ़ना है- पीएम

calenderIcon 08:57 (IST)
shareIcon

राम जन्मभूमि के सदियों पुराने विषय का शांति पूर्वक समाधान हो गया है. शांति एकता और सद्भावना, यही तो आत्मनिर्भर भारत की ताकत बनने वाली है. इसी सदभाग के साथ हमे आगे बढ़ना है. इस महायज्ञ में भारत के हर देशवासी को अपनी कुछ न कुछ आहुती देनी है- पीएम

calenderIcon 08:55 (IST)
shareIcon

हमारे देश में 1300 से ज्यादा Islands हैं. इनमें से कुछ चुनिंदा Islands को, उनकी भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, देश के विकास में उनके महत्व को ध्यान में रखते हुए, नई विकास योजनाएं शुरू करने पर काम चल रहा है- पीएम

calenderIcon 08:54 (IST)
shareIcon

देश की सुरक्षा में हमारे बॉर्डर और कोस्टल इंफ्रास्ट्रक्चर की भी बहुत बड़ी भूमिका है. हिमालय की चोटियां हों या हिंद महासागर के द्वीप, आज देश में रोड और इंटरनेट कनेक्टिविटी का अभूतपूर्व विस्तार हो रहा है, तेज़ गति से विस्तार हो रहा है भारत के जितने प्रयास शांति और सौहार्द के लिए हैं, उतनी ही प्रतिबद्धता अपनी सुरक्षा के लिए, अपनी सेना को मजबूत करने की है. भारत अब रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए भी पूरी क्षमता से जुट गया है- पीएम

calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

हमने 100 से ज्यादा  सैन्य उपरकरणों के आयात पर रोक लगा दी है. अब सब कुछ मेक इन इंडिया होगा. यहां तक की अपना तेजस भी मेक इन इंडिया होगा. हम सेना को सशक्त बनाने में प्रतिबद्ध हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 08:50 (IST)
shareIcon

पड़ोसी देशों को सुरक्षा और विश्ववास के साथ जोड़ा है- पीएम

calenderIcon 08:49 (IST)
shareIcon

हमने पश्चिमी एशिया के देशों के साथ संबंध मजबूत किया- पीएम. 

calenderIcon 08:48 (IST)
shareIcon

मुझे खुशी है कि भारत ने EXTENED NEIGHBOURHOOD के साथ कई देशों के साथ अपने संबंधों को गहरा किया है- पीएम

calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

आज पड़ोसी सिर्फ वो ही नहीं है जिसे भौगोलिक सीमाएं मिलती है, बल्कि वो भी है जिनसे हमारे दिल मिलते हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

भारत का लगातार प्रयास है कि अपने पड़ोसी देशों के साथ अपने सदियों पुराने सांसकृतिक, सामाजित और आर्थिक रिश्तों और गहराई दें- पीएम

calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरा देश एक जोश से भरा हुआ है। संकल्प से प्रेरित है.  सामर्थ्य के अटूट श्रद्धा से आगे बढ़ रहा है. हमारे जवान क्या कर सकते है यह लदाख में दुनिया ने देख लिया है. मैं लाल किले की प्राचीर से शहीदों को नमन करता हूं. आतंकवाद हो चा विस्तारवाद, भारत डट कर मुकाबला कर रहा है- पीएम

calenderIcon 08:43 (IST)
shareIcon

असमान्य रास्तों पर असमान्य चुनौतिया मिलती है. LOC से लेकर LAC तक जिसने देश पर नजर उठाई, हमारे देश के जवानों उन्हें, उन्ही की भाषा में जवाब दिया- पीएम मोदी

calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

 भारत दुनिया के बहुत कम देशो में से है जहां जंगलों का विस्तार हो रहा है. प्रोजेक्ट लायन की शुरुआत हो रही है.  प्रोजेक्ट डॉल्फिन चलाया जाएगा. नदिया और समंदर दोनो के डॉल्फिन के लिए- पीएम

calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

हमने प्रोजेक्च चाइगर, प्रोजेक्टर एलिफेंट सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है- पीएम

calenderIcon 08:40 (IST)
shareIcon

आज हमारे में 200 लीटर इथेनॉल बन रहा है जो देश के पर्यावरण के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हम प्रदूषण कम करने के लिए एक मिशन मोड में काम करने वाला है- पीएम मोदी

calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

प्रदूषण को कम करने के इथेनॉल के उत्पादन पर जोर दिया जा रहा है- पीएम

calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

आज भारत one world one sun one ग्रिड के विजन के साथ पूरी दुनिया को प्रेरित कर रहा है. प्रदूषण के समाधान के लिए भारत सजग भी है और सक्रिय भी है- पीएम

calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

लद्दाख की कई विशेषता है जिसे संभालना है ,संवारना है. सिक्किम की तरह लदाख, करगिल लेह कार्बन न्यूट्रल इकाई बना सकता है- पीएम

calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

लद्दाख की आकांक्षा थी यूटी होने की जिसे पूरी की- पीएम

calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

De limitation का काम चल रहा है. उसके बाद वहां चुनाव हो,वहां के मुख्यमंत्री मंत्री हो जिनके नेतृत्व में विकास पथ पर आगे बढ़े- पीएम

calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

विकास का लाभ गांव गरीब महिलाएं दलित तक पहुचाया जा रहा है. लोकतंत्र की सच्ची ताकत स्थानीय इकाईयों में है। जम्मू कश्मीर के सभी सरपंचों को बधाई- पीएम

calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

यह हमारे सरणार्थियों के गरिमापूर्ण का भी साल रहा है- पीएम

calenderIcon 08:34 (IST)
shareIcon

कई कदम उठाए, डेडिकेटेड कॉरिडोर, पोर्ट सब कर रहे है.  370 से आजादी के एक साल पूरा हो चुका है. एक साल जम्मू कश्मीर के विकास यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है- पीएम

calenderIcon 08:33 (IST)
shareIcon

हमारे देश में असन्तुलन बड़ी चुनौती है.  हम विकास का इको सिस्टम बनाना, कनेक्टिविटी एक हो. यूपी, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, नार्थ ईस्ट में अपार सम्पदा है लेकिन अवसर के अभाव में असन्तुलन रहा है- पीएम

calenderIcon 08:32 (IST)
shareIcon

हर भरतीय तक वैक्सीन तेजी से कैसे पहुंचे उसका खाका भी तैयार है

calenderIcon 08:32 (IST)
shareIcon

कोरोना को लेकर सबके मन मे सवाल है. वैक्सीन कब तैयार होगी. हमारे वैज्ञानिक, उनकी प्रतिभा, एक ऋषि मुनि की तरह है कड़ी मेहनत कर रहे हैं. तीन- तीन वैक्सीन टेस्टिंग की अलग अलग चरण में है, वैज्ञानिकों को हरी झंडी मिलते ही तेजी से प्रोडक्शन होगा- पीएम

calenderIcon 08:31 (IST)
shareIcon

 आपकी रिपोर्ट, दवा,टेस्ट, सब एक हेल्थ आईडी में होगी. अनेक मुसीबतों से मुक्ति मिलेगी- पीएम

calenderIcon 08:30 (IST)
shareIcon

हेल्थ सेक्टर में बहुत बड़ा मिशन शुरू किया जा रहा है. नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशनआज से शुरू किया जा रहा है. ये हेल्थ सेक्टर में बहुत बड़ी क्रांति लाएगा. इसके तहत सभी को हेल्थ आईडी दी जाएगी- पीएम मोदी

calenderIcon 08:29 (IST)
shareIcon

कोरोना के समय केवल 1 लैब थी टेस्टिंग के लिए. लेकिन आज 1400 लैब है. एक दिन में पहले 300 टेस्ट होते थे. आज 7 लाख टेस्ट एक दिन में होते हैं - पीएम मोदी

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

शादी की उम्र क्या हो उसके लिए कमेटी बनाई गई है. रिपोर्ट आते ही बेटियों की शादी की उम्र क्या हो उसके लिये भी निर्णय लिया जायेगा- पीएम

calenderIcon 08:27 (IST)
shareIcon

हमने जनऔषधी केंद्र में 1 रुपए में सैनेटरी पैड पहुंचाने का काम किया- पीएम मोदी

calenderIcon 08:26 (IST)
shareIcon

आज भारत मे महिलाएं खदान में काम करी हैं तो बेटियां फाइटर प्लेन भी उड़ा रही है. तीन तलाक से पीड़ित मुस्मिल महिलाओं को मुक्ति दिलाने की बात हो. 70% मुद्रा लोन लेने वाली महिलाएं है- पीएम

calenderIcon 08:26 (IST)
shareIcon

भारत में महिला शक्ति ने मौका मिलने पर देश का नाम रौशन किया. उन्हें अवसर देने पर देश प्रतिबद्ध है- पीएम मोदी.

calenderIcon 08:24 (IST)
shareIcon

1000 दिन के अंदर 1 लाख गाँव मे ऑप्टिकल फाइबर का काम पूरा हो जायेगा

calenderIcon 08:23 (IST)
shareIcon

सभी 6 लाख से ज्यादा गांव है, उनमें ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुचाया जाएगा. जरूरत बदली तो Priority भी बदली- पीएम मोदी

calenderIcon 08:22 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, 3 लाख करोड़ का ट्रांसक्शन एक महीने में UPI के जरिये हुआ है.  गत 5 वर्ष में डेढ़ लाख पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर पहुच गया है- पीएम मोदी

calenderIcon 08:22 (IST)
shareIcon

इसमें रिसर्च को बल दिया गया है. कोरोना काल मे ऑनलाइन क्लास एक प्रकार से कल्चर बन गया है.  ऑनलाइन ट्रांसक्शन लगातार बढ़ रहा है-  पीएम

calenderIcon 08:21 (IST)
shareIcon

शिक्षा नीति पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा,  3 दशक के बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति देने में सफल रहे है. ये राष्ट्रीय शिक्षा नीति छात्रों को जड़ों से जोड़ेगी लेकिन उनका सिर आसमान छुएगा- पीएम

calenderIcon 08:19 (IST)
shareIcon

25 हजार करोड़ का विशेष फंड देकर हम उनकी सहायता कर रहे हैं जिनके घर आधे अधूरे पड़े है. Msme में हजारो करोड़ का फंड दे रहे है, जिसका लाभ व्यापारी वर्ग को मिल रहा है- पीएम

calenderIcon 08:18 (IST)
shareIcon

सस्ते इंटरनेट, स्मार्ट फोन, उड़ान योजना, हाईवे सब मध्यम वर्ग को मदद कर रहा है. मध्यम वर्ग का सपना होता है कि एक घर हो. हमने होम लोन में छूट दी- पीएम मोदी

calenderIcon 08:17 (IST)
shareIcon

मध्यम वर्ग से निकले डॉक्टर साइंटिस्ट जैसे कामयाब लोग दुनियाभर में परचम लहरा रहे हैं मध्यम वर्ग को सरकारी दखलंदाजी से मुक्ति चाहिये. मध्यमवर्ग मिराकल करने की ताकत रखता है- पीएम मोदी

calenderIcon 08:16 (IST)
shareIcon

जल जीवन का जो सपना देखा था। लोगो को पीने का शुद्ध जल मिलना चाहिए . प्रतिदिन 1 लाख से ज्यादा घरों में जल पाइप से पहुंचा रहे हैं. 2 करोड़ परिवारों तक जल पहुचाने का काम किया है. जल जीवन मिशन ने तंदरुस्त स्पर्धा का माहौल बनाया है - पीएम मोदी

calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

हमने 1 लाख करोड़ किसानों की भलाई के लिए जारी किया है. ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक ट्रस्ट बनाया जाएगा. किसान उत्पादक संघ बनाने की जो कोशिस की है वह बड़े empowerment का काम करेगा- पीएम मोदी

calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

पहले किसान अपने सामानों को हर जगह नहीं बेच सकता था. उनके लिए जो स्थान निर्धारित किए गए थे, वो केवल वहीं अपना सामाव बेच सकते थे. लेकिन अब वह दुनिया में जहां चाहें, अपना सामान बेच सकते हैं. हमने किसानों को सभी बंधनों से मुक्त कर दिया है. विश्व बाजार में उसकी पहुंच बढ़ेगी- पीएम मोदी

calenderIcon 08:12 (IST)
shareIcon

आतमनिर्भर भारत की पहली प्राथमिकता, आत्मनिर्भर कृषि और आत्मनिर्भर किसान है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. हमने किसानों को सभी बंधनों से मुक्त कर दिया है- पीएम मोदी

calenderIcon 08:10 (IST)
shareIcon

आत्मनिभर भारत के संतुलित विकास जरूरी है. 110 जिले एवरेज से भी पीछे है उसे बराबर में लाना है- पीएम

calenderIcon 08:10 (IST)
shareIcon

शहरों में श्रमिकों को रहने की जगह मिले इसके लिए आवास की बड़ी व्यवस्था बनाई है

calenderIcon 08:09 (IST)
shareIcon

वोकल फॉर लोकल के जरिए श्रमितों को रोजगार देने की दिशा में काम किया जा रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 08:09 (IST)
shareIcon

कोरोना के संकट में भी इन व्यवस्थाओं में बहुत मदद मिली है. मुफ्त गैस सिलेंडर पहुंचा. राशन कार्ड हो या ना हो, 80 कोरड़ लोगों को अनाज पहुंचाना, सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराना हो. अपने ही गांव में रोजगार के लिए रोजगार श्रमिक अभियान शुरू किया गया- पीएम मोदी

calenderIcon 08:07 (IST)
shareIcon

बैंक खाता, पक्के घर की बात हो, हर घर में बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन, बीमा, आयुष्मान योजना, हर गरीब हर व्यक्ति, बीना किसी भेदभाव के पूरी पारदर्शिता के साथ बहुत प्रगति हुई है- पीएम मोदी

calenderIcon 08:06 (IST)
shareIcon

विश्व व्यापार में समुद्री तट का काफी महत्व होता है. समुद्री तट पर 4 LANE ROAD बनाने के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करेंगे - पीएम मोदी


 
calenderIcon 08:05 (IST)
shareIcon

स्वर्णिम चतुर्भुज योजना अटल जी के दौर में प्रारम्भ हुआ था. आज भी देश बड़े गौर से उसे देख रहा है. उसे नई ओर ले जाना है..न रेल का रोड से सम्बंध, न पोर्ट से एयरपोर्ट का संबंध. हमे नई सदी के लिए मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के साथ आगे बढ़ना है. बहुत बड़ा सपना लेकर इस पर काम होगा- पीएम मोदी

calenderIcon 08:03 (IST)
shareIcon

आर्थिक गतिविधि बढ़ाने के लिए 110 लाख करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे. 7000 प्रोजेक्ट की पहचान अलग अलग सेक्टर में कर ली गयी है, जिससे गति मिलेगी- पीएम मोदी

calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

देश की अर्थव्यवस्था को कोरोना संकट से बाहर निकालना सबसे बड़ी प्राथमिकता है- पीएम मोदी

calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

कोरोना के इस महाकाल खंड में पूरब पश्चिम में चक्रवात, बिजली गिरने से मौते, बाढ़ से खतरा, टिड्डी दल की आपत्तियां..मुसीबतों का अंबार लग गया. देश आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ता चला गया- पीएम मोदी

calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

मेक इन इंडिया के साथ साथ मेक फ़ॉर वर्ल्ड को लेकर आगे बढ़ना है- पीएम मोदी

calenderIcon 08:00 (IST)
shareIcon

कोरोना काल मे भी दुनिया की बड़ी बड़ी कम्पनियां भारत की ओर रुख कर रही है. दुनिया ऐसी ही मोहित नही हुई, इसके लिए भारत ने विश्वास जगाया है- पीएम मोदी

calenderIcon 08:00 (IST)
shareIcon

कभी गरीबों केबजन धन खाते में लाखों करोड़ों ट्रांसफर हो जाएंगे, कौन सोचा था कि APMC एक्ट बदलेगा.
एसेंशियल कमोडिटी एक्ट बदलेगा. स्पेस सेक्टर युवाओं के लिए खुला हो जाएगा. FDI ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए- पीएम मोदी

calenderIcon 07:59 (IST)
shareIcon

जिस देश मे N95, PPE, वेंटीलेटर नहीं बनता था, बनने लगे. बहुत हो चुका, आजाद भारत की मानसिकता होनी चाहिए- वोकल फ़ॉर लोकल- पीएम

calenderIcon 07:58 (IST)
shareIcon

इस मौके पर हम वेकल फॉर लॉकल का संकल्प लेते हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 07:57 (IST)
shareIcon

हमें स्किल डेवलपमेंट पर जोर देना होगा. जब मैं आत्मनिर्भर भारत की बात करता हूं तो कई सवाल खड़े हो जाते हैं. मैं मानता हूं कि आत्मनिर्भर भारत के लिए लाखों चुनौतियां हैं लेकिन करोड़ो समाधान देने की ताकत भी हैं- पीएम मोदी


 
calenderIcon 07:55 (IST)
shareIcon

पावर सेक्टर में भारत आगे बढ़ता है तो अन्य देशो को भी ऊर्जा मिलती है- पीएम मोदी

calenderIcon 07:54 (IST)
shareIcon

स्पेस सेक्टर में भारत बढ़ता है तो पड़ोसियों को भी लाभ मिलता है - पीएम

calenderIcon 07:53 (IST)
shareIcon

हम विश्व में योगदान के लिए आगे बढ़ना चाहते थे. कृषि क्षेत्र मेंकभी बाहर से गेंहू मंगाते थे लेकिन कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने. अब हम दुनिया के भी पेट भरते हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 07:52 (IST)
shareIcon

हमारे देश मे अथाह प्राकृतिक संपदा है.  हम मानव संपदा में मूल्य वृद्धि करें. कबतक रॉ मटेरियल दुनिया में भेजते रहेंगे और फिनिश्ड प्रोडक्ट मांगते रहेंगे- पीएम मोदी

calenderIcon 07:52 (IST)
shareIcon

दुनिया को उत्सुकता भी है और भारत से अपेक्षा भी है. आर्थिक विकास भी हो लेकिन मानव और मानवता का केंद्र होना चाहिए. विश्व की अर्थव्यवस्था में भारत का योगदान बढ़ना चाहिए. जग कल्याण के लिये भी अपने आप को सामर्थ्यवान बनाना पड़ेगा- पीएम मोगी

calenderIcon 07:50 (IST)
shareIcon

भारत जो ठानता है वो कर के रहता है. देश की प्रतिभा पर मुझे पूरा भरोसा है - पीएम मोदी


 
calenderIcon 07:50 (IST)
shareIcon

मुझे भारत के युवाओं, पुरुषों, महिलाओं, भारत की सोच पर पूरा भरोसा है - पीएम 

calenderIcon 07:49 (IST)
shareIcon

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच 130 करोड़ भरतीय ने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया. यह सपना संकल्प में परिवर्तित देख रहे हैं. ये 130 करोड़ भारतीयों के लिए मंत्र बन गया है- पीएम मोदी

calenderIcon 07:48 (IST)
shareIcon

जो लोग विस्तारवाद की अंधी दौड़ में लगे थे, उन्होंने विस्तार वाढ के मंसूबो को पार करने केलिए दुनिया को दो विश्वयुद्ध में झोंका. लेकिन इस बीच भी भारत ने आजादी की ललक नही छोड़ी. विस्तारवाद के लिए चुनौती बन गया भारत, इतिहास इस बात को नकार नहीं सकता- पीएम मोदी


 

calenderIcon 07:47 (IST)
shareIcon

भारत ने आजादी की ललक को कभी नहीं छोड़ा. बलिदान की जरूरत पड़ी, बलिदान दिया. पूरी दुनिया ने एकता की ताकत दिखाई

calenderIcon 07:45 (IST)
shareIcon

आजादी की जंग में भारत की आत्मा को कुचलने की कोशिश की गई. लेकिन आजादी की ललक ने सारे मंसूबों को जमीदोज किया.

calenderIcon 07:41 (IST)
shareIcon

स्वतंत्रता का ये पर्व हमारे लिए नई प्रेरणा, नई उमंग, नया संकल्प लेकर आता है. अगले साल हम 75वा स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे. ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है. आजादी के 75 साल पूरे होने पर संकल्पों का महापर्व मनाया जाएगा.

calenderIcon 07:40 (IST)
shareIcon

इस दौरान अपनों को खोने वाले परिवारों को मेरी संवेदना. 

calenderIcon 07:38 (IST)
shareIcon

देश विशेष हालातों से जूझ रहा है. कोरोना ने सबको रोका हुआ है. कोरोना योद्धाओं को भी नमन

calenderIcon 07:37 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन के दौरान अरविंद घोष को भी याद किया. आज उनकी जयंती है

calenderIcon 07:36 (IST)
shareIcon

आजादी के पीछे लाखों बेटी-बेटियों का त्याग है. सभी स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को नमन

calenderIcon 07:31 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से ध्वजारोहण किया. अब कुछ ही देर बाद वह देश को संबोधित करेंगे. 

calenderIcon 07:25 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में वह यहां ध्वजारोहण करेंगे.

calenderIcon 07:22 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर श्रद्धाजंलि दी है. इसके बाद थोड़ी देर में पीएम मोदी लाल किलाल पहुंचेंगे और तिरंगा फहराएंगे.



calenderIcon 07:19 (IST)
shareIcon

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मौके पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. 


 


calenderIcon 07:11 (IST)
shareIcon

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, राज्यसभा में विपक्ष के नेेता गुलाम नबी आजाद सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी लाल किले पर पहुंच चुके हैं.



calenderIcon 07:09 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, आइये इस स्वतंत्रता दिवस पर हम प्रधानमंत्री श्री जी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को पूर्ण करने का संकल्प लें और भारत में निर्मित स्वदेशी चीजों का अधिक से अधिक उपयोग कर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अपना सर्वोच्च योगदान दें. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

calenderIcon 07:08 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय हिंद!