Independence Day 2023: पूरा देश मना रहा आजादी का जश्न! देखें Video

पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से कई तस्वीरें सामने आई है. चलिए आपको दिखाते हैं...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
Independence Day

Independence-Day ( Photo Credit : news nation)

देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न के मौके पर आज, 15 अगस्त 2023 को भारत के अलग-अलग हिस्सों में देश की विधिधता में एकता को दर्शाते हुए धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. साल 1947 में आज ही के दिन हम लंबे संघर्ष के बाद अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी से आदाज हुए थे. इसी के मद्देनजर देश के अलग-अलग कोने से आ रही तस्वीरों में भारत की विभिन्न परंपराएं पेश की जा रही है. चलिए देखें, स्वाधीनता के इस पावन पर्व पर कहां-कहां देशभक्ति के कैसे-कैसे नजारे देखने को मिले... 

Advertisment

पहली तस्वीर जम्मू-कश्मीर से है, जहां 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीनगर के लाल चौक पर लोगों का भारी हुजूम तिरंगा फहराता नजर आया. 

दूसरी तस्वीर गुजरात से है, जहां आदाजी के जश्न में वलसाड में इमारतें तिरंगामय हो गई है. वलसाड की इमारतें तिरंगा रंग से जगमगा रही है.

 उत्तर प्रदेश के मदुरै से भी स्वतंत्रता दिवस के पर्व की तस्वीरें आई हैं, जहां छात्रों द्वारा एक बेहतरीन नृत्य प्रदर्शन करके समारोह का जश्न मनाया. 

 त्रिपुरा से भी देशभक्ति की अनोखी त्सवीरें सामने आई, जहां अगरतला में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लेजर, साउंड और लाइट शो का आयोजन किया गया.  

 उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी जश्न-ए-आजादी के मौके पर रेलवे स्टेशन तिरंगे रंग से जगमगाता नजर आया.  

स्वतंत्रता दिवस पर तेलंगाना भी जगमगाता नजर आया है. जहां हैदराबाद का चारमीनार तिरंगामय देखने को मिला. 

जश्न-ए-आजादी का कुछ ऐसा ही नजारा तमिलनाडु में भी देखने को मिली, जहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोयंबटूर में मीडिया ट्री तिरंगे रंग में जगमगा. 

देश की राजधानी दिल्ली में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंडिया गेट तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया. 

मुंबई से भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को तिरंगे के रंग की रोशनी से जगमग किया गया.  

बिहार से भी देशभक्ति की शानदार तस्वीरें सामने आई, जहां स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या  पर पटना सचिवालय को तिरंगे की रोशनी से जगमग किया गया. 

Source : News Nation Bureau

15 august independence day independence-day independence-day-news 7th independence
      
Advertisment