Independence Day 2019: इस स्वतंत्रता दिवस पर भेजें देशभक्ति से भरे ये मैसेज

वैसे तो स्वतंत्रता दिवस हर इंसान के लिए खास होता है लेकिन अगर आप चाहें तो अपने करीबियों और दोस्तों को ये देशभक्ति से भरे मैसेज भेजकर और भी खास बना सकते हैं

author-image
Aditi Sharma
New Update
Independence Day 2019: इस स्वतंत्रता दिवस पर भेजें देशभक्ति से भरे ये मैसेज

देशभर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. हर साल देशभर में 15 अगस्त को त्योहार की तरह मनाया जाता है क्योंकि यहीं वो दिन था जबह देश के लोगों ने सैंकड़ों वर्षों की गुलामी से बाहर आकर आजादी की सांस ली थी. वैसे तो स्वतंत्रता दिवस हर इंसान के लिए खास होता है लेकिन अगर आप चाहें तो अपने करीबियों और दोस्तों को ये देशभक्ति से भरे मैसेज भेजकर और भी खास बना सकते हैं.

Advertisment

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें.

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये.

मैं मुल्क की हिफाजत करुगां, ये मुल्क मेरी जान है,
इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जां कुर्बान है.

मेरा 'भारत' महान था, महान है और महान रहेगा,
है होंसला सब के दिलों में बुलंद, तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.

जिसका ताज हिमालय है,
जहां बहती गंगा है,
जहां अनेकता में एकता है..
सत्यमेव जयते जहां का नारा है, जहां का मजहब भाईचारा है
और कोई नहीं दोस्तों वो भारत देश हमारा है…

Source : News Nation Bureau

Independence Day 2019 happy-independence-day independence day greetings independence day messages independence day quotes
      
Advertisment