Advertisment

Independence Day 2018ः लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का रैपिड फायर, बताया देश के नागारिकों की जरूरतें

Independence Day 2018ः पीएम ने कहा कि अगर योजनाओं से किसी को पुण्य मिलता है तो सरकार को नहीं बल्कि ईमानदार करदाताओं को मिलता है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
Independence Day 2018ः लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का रैपिड फायर, बताया देश के नागारिकों की जरूरतें
Advertisment

लाल किले की प्राचीर से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के हर नागरिकों का सपना होता है कि उनका अपना पक्का मकान हो। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार रोकने को लेकर कहा कि देश में 6 करोड़ लोग ऐसे थे, जो पैदा ही नहीं हुए और उनके नाम पर सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा रहा था। अब देश ईमानदारी का उत्सव मना रहा है। पीएम ने कहा कि अगर योजनाओं से किसी को पुण्य मिलता है तो सरकार को नहीं बल्कि ईमानदार करदाताओं को मिलता है।

इस दौरान पीएम मोदी ने देश के नागरिकों की जरूरतों पर बल दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को शौचालय और स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत है। इसके लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है।

1. हर भारतीय के पास अपना घर हो- Housing for All

2. हर भारतीय के घर में बिजली कनेक्शन हो- Power for All

3. हर भारतीय की रसोई धुआं मुक्त हो- Clean Cooking for All

4. हर भारतीय के घर में जरूरत के मुताबिक जल पहुंचे- Water for All

5. हर भारतीय के घर में शौचालय हो- Sanitation for All

6. हर भारतीय अपने मनचाहे क्षेत्र में कुशलता हासिल कर सके- Skill for All

7. हर भारतीय को अच्छी औऱ सस्ती स्वास्थ्य सेवा सुलभ हो- Health for All

8. हर भारतीय को बीमा का सुरक्षा कवच मिले- Insurance for All

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Independence Day 2018 red-fort
Advertisment
Advertisment
Advertisment