शादी के बाद क्रिकेट में लौटना मुश्किल नहीं क्योंकि यह खेल मेरे खून में: विराट कोहली

टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी कर लौटे विराट कोहली एक बार फिर अपने पुराने तेवर में दिखे।

टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी कर लौटे विराट कोहली एक बार फिर अपने पुराने तेवर में दिखे।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
शादी के बाद क्रिकेट में लौटना मुश्किल नहीं क्योंकि यह खेल मेरे खून में: विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (फोटो-PTI)

टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी कर लौटे विराट कोहली एक बार फिर अपने पुराने तेवर में दिखे।

Advertisment

दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान कोहली ने कहा, 'मैं एक ऐसे काम (शादी) के लिए गया था जो मेरे लिए बेहद जरूरी था और अब दोबारा क्रिकेट में लौटना मेरे लिए बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है क्योंकि क्रिकेट मेरे खून में है।'

विराट ने कहा, 'हम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर किसी व्यक्ति के लिए कुछ साबित करने नहीं जा रहे हैं। हम वहां क्रिकेट खेलने जा रहे हैं और देश के लिए अपना 100 फीसदी प्रदर्शन करेंगे।'

वहीं दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा, 'हम जानते हैं कि यह सीरीज हमारे लिए बड़ी चुनौती है लेकिन हमारी टीम इसके लिए पूरी तरह तैयार है।'

यह भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र: हंगामे के कारण पहले हफ्ते नहीं हुआ कोई काम 

यह भी पढ़ें: आदर्श घोटाले के नाम पर कांग्रेस की छवि की गई खराब: चव्हाण

HIGHLIGHTS

  • दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले अपने रंग में दिखे कोहली
  • कोहली ने कहा, क्रिकेट में लौटना मुश्किल नहीं क्योंकि यह मेरे खून में हैं

Source : News Nation Bureau

Team India Virat Kohli bcci India Tour Of South Africa
      
Advertisment