logo-image

दशहरा पर ओडिशा सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, बढ़ाया महंगाई भत्ता

कर्मचारियों और पूरी तरह से सहायता प्राप्त गैर सरकारी कॉलेजों के प्राध्यापकों को भी बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा होगा.

Updated on: 16 Oct 2018, 12:05 AM

नई दिल्ली:

ओडिशा सरकार ने सोमवार को अपने सरकारी कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई, 2018 से प्रभावी होगा. भत्ते को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अनुमोदित किया है. सीएमओ ने कहा कि इसके बाद अब कुल बढ़ोत्तरी नौ प्रतिशत हो गई. राज्य सरकार ने महंगाई राहत (डीआर) में भी दो प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है.

उसी तरह, कार्य प्रभारी कर्मचारियों और पूरी तरह से सहायता प्राप्त गैर सरकारी कॉलेजों के प्राध्यापकों को भी बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा होगा.