दिल्लीः जीटीबी अस्पताल में मरीजों को लगाया गलत इंजेक्‍शन, कई मरीजों की आँखों की रोशनी गई

इन आठ मरीजों के आंखों में संक्रमण इतना अधिक बढ़ गया कि एम्स के डॉ. आरपी सेंटर में उनकी आंखों का ऑपरेशन भी करना पड़ा।

इन आठ मरीजों के आंखों में संक्रमण इतना अधिक बढ़ गया कि एम्स के डॉ. आरपी सेंटर में उनकी आंखों का ऑपरेशन भी करना पड़ा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दिल्लीः जीटीबी अस्पताल में मरीजों को लगाया गलत इंजेक्‍शन, कई मरीजों की आँखों की रोशनी गई

जीटीबी अस्पताल में मरीजों को लगाया गलत इंजेक्‍शन, आंखों की रौशनी हुई कम

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेटिना के इलाज के लिए आए 20 मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई है। बताया जा रहा है कि रेटिना की सर्जरी से पहले मरीजों इंजेक्शन के लिए बुलाया गया था। इन लोगों को कथित तौर पर गलत इंजेक्शन लगाने के बाद ऐसा हुआ।

Advertisment

मरीजों को एक अप्रैल को इंजेक्शन लगाया गया था। मामला तब सामने आया जब 2 अप्रैल की सुबह से ही मरीजों की आंखों की रोशनी धुंधली होने लगी। बताया जा रहा है कि आठ लोगों की आंखों की रोशनी बहुत ही कम हो गई है।

इन आठ मरीजों के आंखों में संक्रमण इतना अधिक बढ़ गया कि एम्स के डॉ. आरपी सेंटर में उनकी आंखों का ऑपरेशन भी करना पड़ा। जिस इंजेक्शन के संक्रमित होने की आशंका जताई गई है, उसे जांच के लिए लैब भेज दिया गया है।

अन्य मरीजों का इलाज जीटीबी अस्पताल में ही किया जा रहा है। जबकि दो को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं इस मामले को लेकर जीटीबी अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर्स का कहना है कि यह लापरवाही डॉक्टरों की नहीं है।

बता दें कि डायबिटीज के कारण होने वाले नेत्र रोग रेटिनोपैथी से पीड़ित 22 मरीजों को पिछले शनिवार को जीटीबी अस्पताल के नेत्र विभाग में बुलाकर एवेस्टिन (बीवैसीजुमैब) इंजेक्शन लगाया गया था। सोमवार को जब वे दोबारा जांच के लिए पहुंचे तो उनकी आंखें लाल थीं और लगातार पानी आ रहा था।

इसे भी पढ़ेंः रेल डेवलपमेंट अथॉरिटी तय करेगी रेल किराया, कैबिनेट से मिली मंजूरी

सूत्रों के मुताबिक, इन मरीजों को ओपीडी में बुलाकर इंजेक्शन लगाया गया था। जीटीबी अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सभी मरीज डायबिटिक थे। जो दवा इन मरीजों को दी गई थी, उसके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ेंः बूचड़खानों पर योगी सरकार को इलाहाबाद हाई कोर्ट से फटकार, कहा लोगों के खाने पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती सरकार

Source : News Nation Bureau

delhi GTB Hospital
      
Advertisment