पटना की महारैली को लेकर आयकर विभाग ने दिया RJD को नोटिस, पूछा-कहां से आया इतना पैसा

पटना में हुई 'बीजेपी भगाओ देश बचाओ' की रैली को लेकर आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आयकर विभाग ने रैली को लेकर पार्टी को नोटिस जारी करते हुए खर्च के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।

पटना में हुई 'बीजेपी भगाओ देश बचाओ' की रैली को लेकर आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आयकर विभाग ने रैली को लेकर पार्टी को नोटिस जारी करते हुए खर्च के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
पटना की महारैली को लेकर आयकर विभाग ने दिया RJD को नोटिस, पूछा-कहां से आया इतना पैसा

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव (फाइल फोटो)

पटना में हुई 'बीजेपी भगाओ देश बचाओ' की रैली को लेकर आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

Advertisment

आयकर विभाग ने रैली को लेकर पार्टी को नोटिस जारी करते हुए खर्च के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।

विभाग ने पूछा है कि रविवार को आयोजित रैली के लिए पार्टी ने कहां से पैसा जुटाया?

आयकर विभाग के नोटिस के बाद भारतीय जनता पार्टी ने लालू यादव पर निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा, 'लालू यादव को रैली का खर्च बताने में क्यों तकलीफ हो रही है। हमने भी अपनी रैली के खर्च का ब्यौरा दिया था।'

सुशील मोदी का लालू पर बड़ा आरोप, कहा पार्षद बनवाने के बदले हड़प ली जमीन

लालू यादव ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 'देश बचाओ, बीजेपी भगाओ' रैली आयोजित की थी, जिसमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, माकपा, समाजवादी पार्टी, डीएमके और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समेत अन्य दलों ने हिस्सा लिया था।

रैली में लालू यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था वहीं ममता बनर्जी और अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला।

बेनामी संपत्ति मामला: लालू यादव के बेटे तेजस्वी और पत्नी राबड़ी देवी से IT की पूछताछ

HIGHLIGHTS

  • पटना में हुई 'बीजेपी भगाओ देश बचाओ' की रैली को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं
  • आयकर विभाग ने रैली को लेकर पार्टी को नोटिस जारी करते हुए खर्च के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है

Source : News Nation Bureau

Lalu Yadav RJD Income Tax Patna Rally IT Notice To Patna Rally
Advertisment