आयकर विभाग को गुटखा व्यापारी के यहां छापेमारी में 85 करोड़ मिले

आयकर विभाग की दिल्ली की प्राइवेट कंपनी यू एंड आई वॉल्ट्स लिमिटेड में छापेमारी का सिलसिला जारी है। विभाग को 21.2 करोड़ की रकम और अब तक उसे इस कंपनी से कुल 82.2 करोड़ रुपये की रकम मिल चुकी है।

आयकर विभाग की दिल्ली की प्राइवेट कंपनी यू एंड आई वॉल्ट्स लिमिटेड में छापेमारी का सिलसिला जारी है। विभाग को 21.2 करोड़ की रकम और अब तक उसे इस कंपनी से कुल 82.2 करोड़ रुपये की रकम मिल चुकी है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
आयकर विभाग को गुटखा व्यापारी के यहां छापेमारी में 85 करोड़ मिले

आयकर विभाग की दिल्ली की प्राइवेट कंपनी यू एंड आई वॉल्ट्स लिमिटेड में छापेमारी का सिलसिला जारी है। विभाग को 21.2 करोड़ की रकम और अब तक उसे इस कंपनी से कुल 82.2 करोड़ रुपये की रकम मिल चुकी है।

Advertisment

अभी तक उसे इसमे 8 करोड़ रुपए कैश, बुलियन व ज्वेलरी मिले हैं। इससे पहले आयकर विभाग ने छापेमारी में कुल 61 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी।

इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में सोना, कैश आदि जब्त किया गया था। इसके अलावा कई संपत्तियों के कागजात भी मिले हैं।

आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि ये कालाधन है। हालांकि इस संबंध में अभी तक विभाग ने कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।

और पढ़ें: महाराष्ट्र: समुद्र में नाव पलटने से 4 की मौत, 40 स्कूली बच्चे थे सवार

यू एंड आई वॉल्ट्स कंपनी गुटखा बनाने का काम करती है और वो रियल स्टेट के भी बिजनेस में भी है।

और पढ़ें: अखिलेश बोले- ईवीएम का मेंटेनेन्स और कैलिब्रेशन, ये कैसा कॉम्बिनेशन?

Source : News Nation Bureau

U and I Gutkha maker Income Tax raids
Advertisment