तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर रात भर चली IT की छापेमारी, 18 लाख रु. और सोना जब्त

तमिलनाडु के मुख्य सचिव राममोहन राव के ठिकानों पर पिछले 24 घंटे से आयकर (आईटी) विभाग की छापेमारी जारी है।

तमिलनाडु के मुख्य सचिव राममोहन राव के ठिकानों पर पिछले 24 घंटे से आयकर (आईटी) विभाग की छापेमारी जारी है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर रात भर चली IT की छापेमारी, 18 लाख रु. और सोना जब्त

तमिलनाडु के मुख्य सचिव राममोहन राव के ठिकानों पर पिछले 24 घंटे से आयकर (आईटी) विभाग की छापेमारी जारी है। आईटी ने अब तक 18 लाख रुपये नकद और सोना जब्त किया है। जांच दल को कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं।

Advertisment

आयकर विभाग की टीम राममोहन के बेटे और उनके रिश्तेदारों के घर पर भी छापेमारी कर रही है। आईटी टीम ने आंध्र प्रदेश में भी छापेमारी की है। 100 अधिकारियों की टीम ने सीआरपीएफ की एक प्लाटून (लगभग 35 जवान) की सहायता से छापे मारे हैं। छापेमारी बुधवार सुबह 6:40 बजे शुरू हुई थी।

आईटी सूत्रों ने बताया कि छापेमारी राव के बेटे विवेक और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ शुरू किया गया था। छापेमारी में 18 लाख रुपये और 1 किलो सोना विवेक के ससुर के घर से मिले।

इन छापों का संबंध बिजनेसमैन शेखर रेड्डी के यहां पड़े छापों से जोड़ा जा रहा है। शेखर रेड्डी के यहां पर छापे में 127 किलो सोना और 166 करोड़ रुपए की ब्लैकमनी जब्त की गई थी। रेड्डी को सीबीआई ने बुधवार को गिरफ्तार किया था।

Source : News Nation Bureau

Income Tax tamil-nadu Chief Secretary Rammohan Rao
Advertisment