आयकर विभाग (फाइल फोटो)
आयकर रिटर्न दाखिल करने और उससे संबंधित कार्य पूरा करने के लिए पूरे भारत में इनकम टैक्स ऑफिस 29, 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे।
31 मार्च को वित्तीय वर्ष का समापन बंद हो जाता है। शनिवार को इनकम टैक्स ऑफिस बंद रहता है और उससे पहले 29 और 30 मार्च, 2018 को क्रमशः महावीर जयंती और गुड फ्राइडे की वजह से छुट्टी रहेगी।
इस वजह से इनकम टैक्स ऑफिस समेत एएसके केंद्र भी इन दिनों खुला रहेगा। करदाताओं को सहायता प्रदान करने और उनके द्वारा रिटर्न दाखिल करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।
Income Tax Offices throughout India to remain open on 29th, 30th and 31st March to facilitate filing of Income Tax Returns and completion of associated work,
— ANI (@ANI) March 27, 2018
और पढ़ेंः बाबरी मस्जिद पर सुनवाई से दूर सिब्बल, क्या कर्नाटक चुनाव है वजह
Source : News Nation Bureau