वित्त मंत्रालय ने 28 फरवरी तक बैंकों को सभी खाताधारकों से उनके पैन नंबर या फॉर्म 60 लेने का अादेश दिया है

आयकर विभाग का ये क़दम कालेधन को रोकने में मददगार साबित होगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
वित्त मंत्रालय ने 28 फरवरी तक बैंकों को सभी खाताधारकों से उनके पैन नंबर या फॉर्म 60 लेने का अादेश दिया है

28 फरवरी तक बैंक में जमा करें पैन कार्ड नंबर

सरकार ने सभी बैंकों को 28 फरवरी तक खाताधारकों से पैन (परमानेंट अकाउंट नंबर) कार्ड या फॉर्म 60 मांगने का आदेश दिया है। कालेधन और संदिग्ध लेन-देन की निगरानी के लिए केंद्र ने बैंकों से सभी खातों को पैन कार्ड से जोड़ने का आदेश दिया है। 

Advertisment

बैंक काफी समय से इसे लेकर कैंपेन चला रहे थे लेकिन इसके बावजूद कई खाताधारकों ने अभी तक अपने बैंक अकाउंट को पैन नंबर या फॉर्म 60 से नहीं जोड़ा है। इससे पहले आयकर विभाग ने भी सभी बैंकों को नोटिस जारी करते हुए 28 फरवरी तक अपने सभी अकाउंट होल्डर्स से पैन कार्ड जमा करवाने को कहा था।  

ये भी पढ़ें- कोलकाता में फर्जी कंपनी का खुलासा, आयकर विभाग ने जब्त किए 1.78 करोड़ रुपये

हालांकि इस अधिसूचना में यह नहीं बताया गया है कि 28 फरवरी तक अगर आप पैन या फॉर्म 60 नहीं देतें हैं तो क्या होगा ? माना जा रहा है कि निर्देश नहीं माने जाने पर बैंक खाताधारक के लेन-देन पर रोक लगा देगा।

आम तौर पर बैंकों में 50,000 रुपये से ज़्यादा की रकम जमा करने या लेन-देन करने पर पैन कार्ड देना पड़ता है। इसके अलावा आयकर विभाग के नए नियम के मुताबिक बैंक और डाकघरों को 9 नवम्बर से 30 दिसम्बर के बीच बचत खाते में ढ़ाई लाख रुपये या उससे ज्यादा की जमा के बारे में 15 जनवरी तक जानकारी भी देनी होगी।

ये भी पढ़ें- नोटबंदी के बाद अब तक 4 हजार करोड़ का काला धन बरामद!

वहीं चालू खाते में इस दौरान साढ़े 12 लाख रुपये या उससे ज्यादा की रकम जमा किए जाने की सूरत में जानकारी साझा करनी होगी। आईटी विभाग ने इस तरह के तमाम खातों में एक अप्रैल से 9 नवम्बर तक जमा कराई गई रकम का ब्यौरा भी मांगा है जिसे 31 जनवरी तक जमा कराना होगा।

Source : News Nation Bureau

Income Tax Department IT Bank Customers pan card number
      
Advertisment