लालू यादव की बेटी, दामाद को आयकर विभाग से समन, दर्ज हो सकता है क्रिमिनल केस

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। आयकर विभाग ने गुरुवार को लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को समन जारी कर सोमवार को पेश होने को कहा है।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। आयकर विभाग ने गुरुवार को लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को समन जारी कर सोमवार को पेश होने को कहा है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
लालू यादव की बेटी, दामाद को आयकर विभाग से समन, दर्ज हो सकता है क्रिमिनल केस

लालू यादव की बेटी मीसा भारती और दामाद को आयकर विभाग से समन (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। आयकर विभाग ने गुरुवार को लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को समन जारी कर सोमवार को पेश होने को कहा है।

Advertisment

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग भारती और शैलेश कुमार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर सकता है।

लालू प्रसाद की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा उनके बेटे एवं पूर्व उपमुख्मंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज हो सकता है।

धन शोधन मामले में ईडी ने मीसा भारती के सीए के खिलाफ आरोप-पत्र किया दाखिल

आयकर विभाग लालू प्रसाद और उनके परिवार द्वारा बेनामी संपत्ति मामले में दिल्ली और पटना में महंगी संपत्तियां खरीदने के लिए फर्जी कंपनियों के इस्तेमाल करने के मामले की जांच कर रहा है।

आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली की अदालत में आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा और वे भारती तथा उनके पति से दिल्ली में एक बार फिर पूछताछ करना चाहते हैं।

हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव, एसपी नेता से जा रहे थे मिलने

HIGHLIGHTS

  • राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं
  • आयकर विभाग ने गुरुवार को लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को समन जारी कर सोमवार को पेश होने को कहा है

Source : News Nation Bureau

Misa Bharti Tejashwi yadav Income Tax Department Rabri Devi lalu prasad yadav Rashtriya Janata Dal
      
Advertisment