New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/10/55-Uppolice.jpg)
फाइल फोटो
समाजवादी पार्टी (सपा) के एमएलसी संतोष यादव के पार्क रोड स्थित दो दफ्तरों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है।
Advertisment
UP: IT Dept raided offices of SP MLC Santosh Yadav in Lucknow. pic.twitter.com/jBuqK9LP4s
— ANI UP (@ANINewsUP) December 10, 2016
सपा एमएलसी पर काले धन को सफेद किए जाने का आरोप है। आयकर विभाग की टीम फिलहाल छानबीन में जुटी हुई है। 8 नवंबर की नोटबंदी के बाद देश भर में इनकम टैक्स विभाग के छापे पड़ रहे हैं।
इससे पहले शनिवार को कर्नाटक और गोवा में इनकम टैक्स विभाग ने करीब 15 जगहों पर छापेमारी की थी। छापे में कर्नाटक के हुबली से एक हवाला कारोबारी के बाथरूम के गुप्त कमरे से 5 करोड़ 70 लाख रु के नए नोट, 90 लाख रु के पुराने 100 और 20 रुपये के नोटों के साथ 32 किलो जेवरात बरामद किए गए हैं।