सिख धर्म के एक पवित्र ग्रंथ के साथ बेअदबी का मामला सामने आया है। जालंधर में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने सिखों के धर्म ग्रंथ के फटे हुए पन्नों को नहर के पास फेंक दिए। इस मामले की जांच के आदेश दे दिये गए हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने डीजीपी को निर्देश दिया है कि इस मामले की जांच की जाए। अमरिंदर सिंह ने अपराधियों की तुरंत पहचान कर कड़ी कड़ी कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया है।
इस के साथ ही अमरिंदर सिंह ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वो राज्य में सुरक्षा व्यस्था को बनाए रखें ताकि किसी भी तरह से राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखा जाए।
सीएम ने कहा, 'ऐसी घटनाएं जिसमें धर्म ग्रंथों का अपमान किया जाता है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार किसी को भी इस तरह की हरकतों करने की इजाज़त नहीं देगी।'
और पढ़ें: ISRO की एक और बड़ी सफलता, एक साथ लॉन्च किए 31 सैटेलाइट्स
उन्होंने सुरक्षा बलों को निर्देश दिया है कि धार्मिक नेताओं से बातचीत करके धर्मनिरपेक्षता को बनाए रखा जाए।
इसके अलावा आतंकी वारदातों की आशंकाओं को देखते हुए राज्य के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
और पढ़ें: कोविंद के नामांकन में पीएम मोदी और अमित शाह बनेंगे प्रस्तावक
Source : News Nation Bureau