ANI
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने यूपी और उत्तराखंड में पार्टी की करारी हार का विशलेषण करते हुए नेतृत्व स्तर में बदलाव करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ लोगों को कांग्रेस कार्यसमिति भेज देना चाहिए। पार्टी को अब युवा महासचिवों की जरूरत है।
अय्यर ने कहा कि देश की राजनीति में हमारा स्थान घटता जा रहा है। इसलिए लगता है कि कांग्रेस के लीडरशीप में बड़े बदलाव की ज़रूरत है।
There is a need to bring change in Congress leadership: Mani Shankar Aiyar, Congress pic.twitter.com/tmOMJWNBi0
— ANI (@ANI_news) March 16, 2017
जो वरिष्ठ लोग हैं उन्हें वर्किंग कमिटी में भेजना चाहिए और युवा लोगों को महासचिव स्तर के पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए।
The General Secretaries need to be the young people and the old experienced people should be in the Congress working committee: MS Aiyar
— ANI (@ANI_news) March 16, 2017
गौरतलब है कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में करारी हार का सामना करना पड़ा है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की संख्या ईकाई के अंक में सिमट कर रह गई है। उत्तर प्रदेश में मिली करारी हार पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि जिस तरह से हर शख्स के जीवन में उतार चढ़ाव आता है, ठीक वैसे ही पार्टियों के जीवन में भी होता है। हमें हार से सबक लेकर जीत का रास्ता तैयार करना चाहिए।
इससे पहले मंगलवार को विधानसभा चुनाव के नतीज़े पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि अब बदलाव करने से क्या फायदा जब करना था तब नहीं किया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा था कि सुनते आ रहे हैं कि अब बड़ा बदलाव होगा। लेकिन अभी तक तो कुछ ऐसा हुआ नहीं है, अगर बदलाव होता है तो देर आए दुरुस्त होने वाली बात होगी।उन्होंने कहा कि अब समय की मांग ये है कि जो लोग जमीन से जुड़े हैं वो लोग जनता के बीच जाएं और कांग्रेस की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें।
Source : News Nation Bureau