किस राज्य में कोरोना के कितने मरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट

देश के सभी राज्यों तक कोरोना पहुंच चुका है. महाराष्ट्र और केरल सबसे अधिक प्रभावित है. 21 दिन के लॉकडाउन के बीच दिल्ली और एनसीआर से लोग अपने शहरों के लिए पैदल ही पलायन करने लगे हैं.

देश के सभी राज्यों तक कोरोना पहुंच चुका है. महाराष्ट्र और केरल सबसे अधिक प्रभावित है. 21 दिन के लॉकडाउन के बीच दिल्ली और एनसीआर से लोग अपने शहरों के लिए पैदल ही पलायन करने लगे हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Corona Community Spread

किस राज्य में कोरोना के कितने मरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना के मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश के सभी राज्यों तक कोरोना पहुंच चुका है. महाराष्ट्र और केरल सबसे अधिक प्रभावित है. 21 दिन के लॉकडाउन के बीच दिल्ली और एनसीआर से लोग अपने शहरों के लिए पैदल ही पलायन करने लगे हैं. अब इन मजदूर और गरीबों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम किया जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के दौरान घर वापसी को बेताब मजदूरों की उमड़ी भीड़, स्पेशल बसों से भेजा जा रहा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रातों रात घरों से जगाकर परिवहन अधिकारियों को बुलाया. फिर इवर और कंडक्टरों के साथ रातों रात 1000 बसों का इंतजाम किया गया. कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में आमजन की सुविधा के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की रात को सीएम योगी ने सतत समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने मंडलायुक्तों/जिलाधिकारियों/पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विविध दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ेंः दूसरे राज्यों से आए यूपी/बिहार के लोगों के लिए रातभर जगे रहे सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, इन आश्रय स्थलों में भारत सरकार के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसे मजदूरों और व्यक्तियों को भोजन, दवा तथा अन्य जरूरी सुविधाओं की कोई कमी न हो. इस मद में समस्त 75 जनपदों को कुल 13.50 करोड़ की धनराशि निर्गत की गई है. मुख्यमंत्री ने दूसरे प्रदेश या जनपदों से मजदूरों अथवा अन्य जनों की आवाजाही की सूचना के दृष्टिगत समस्त जनपदों को आश्रय स्थल/स्क्रीनिंग कैम्प स्थापित करने के निर्देश दिए हैं.

कुल केस - 873

एक्टिव केस - 775
ठीक हुए मरीज - 79
मौत - 19

राज्य/केंद्र शासित प्रदेशकुल केस (भारतीय)कुल केस (विदेशी)ठीक हुए मरीजमौत
1अंडमान और निकोबार द्वीप2000
2आंध्र प्रदेश 14010
3बिहार 9001
4चंडीगढ़ 7000
5छत्तीसगढ़ 6000
6दिल्ली 38161
7गोवा 3000
8गुजरात 44103
9हरियाणा1914110
10हिमाचल प्रदेश 3001
11जम्मू और कश्मीर18011
12कर्नाटक 55032
13केरल 1658110
14लद्दाख 13030
15मध्य प्रदेश30002
16महाराष्ट्र 1773255
17मणिपुर 1000
18मिजोरम 1000
19ओडिशा 3000
20पुडुचेरी 1000
21पंजाब 38011
22राजस्थान 46230
23तमिलनाडु 32621
24तेलंगाना 381010
25उत्तराखंड 4100
26उत्तर प्रदेश 441110
27पश्चिम बंगाल 15001
826477919

Source : News State

corona family virus Corona India
Advertisment