उरी हमले को लेकर जहां इन दिनों भारत-पाकिस्तान सीमा यानि की लाइन ऑफ कंट्रोल पर दोनों देशों के सेनाओं के बीच भारी तनाव है वहीं पाकिस्तान के कराची शहर में SattarBukshCafe रेस्टोरेंट ने एलओसी नाम का पिज्जा बनाया है जो इन दिनों पाकिस्तात में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
पिज्जा की खासियत ये है कि इसमें एक तरफ जहां पाकिस्तान दिखाया गया उस हिस्से में मांस का उपयोग किया गया है जबकि पिज्जा के दूसरे हिस्से जिसमें भारत को दिखाया गया है उसमें सब्जी का इस्तेमाल किया गया है।
पिज्जा के दोनों हिस्सों में पाकिस्तान और हिन्दुस्तान का झंडा भी लगा हुआ है। दोनों देशों में उपजे तनाव के बीच पाकिस्तान में लोग इस पिज्जा को बेहद पसंद कर रहे हैं।
Source : News Nation Bureau