पिछले 24 घंटों में कोरोना के 540 नए मामले, 17 की मौत, कुल आंकड़ा 5700 के पार

इसमें 5095 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 473 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. इसके अलावा देश में अब तक कुल 166 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसमें 5095 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 473 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. इसके अलावा देश में अब तक कुल 166 लोगों की मौत हो चुकी है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
corona virus

corona virus( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना के लगातार बढ़ते मामले देश के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं. यही वजह है कि ज्यादातर राज्य लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 540 नए मामले सामने आए हैं जबकि 17 लोगों की मौत की खबर है. इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 5734 पहुंच गई है. इसमें 5095 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 473 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. इसके अलावा देश में अब तक कुल 166 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Alert: वायु प्रदूषण से है कोरोना संक्रमित मरीजों को खतरा, 15 फीसदी बढ़ सकती है मृत्यु दर

कौन से राज्य में सबसे ज्यादा मामले?

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. यहां अब तक 1135 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 72 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 117 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: UP में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 361, 195 जमातियों की देन, आगरा टॉप पर

यहां देखें पूरी लिस्ट

1. आंध्र प्रदेश

कुल मामले 348
मौत- 4
ठीक हो चुके लोग- 6


2. अडमान निकोबार

कुल मामले 11
मौत- 0
ठीक हो चुके लोग-0


3 अरुणाचल प्रदेश

कुल मामले 1
मौत- 0
ठीक हो चुके लोग- 0

4. असम

कुल मामले 28
मौत- 0
ठीक हो चुके लोग- 0

5. बिहार

कुल मामले 38
मौत- 0
ठीक हो चुके लोग- 1

6 चंडागढ़

कुल मामले 18
मौत- 0
ठीक हो चुके लोग-7

7. छत्तीसगढ़

कुल मामले 10
मौत- 0
ठीक हो चुके लोग- 9

8. दिल्ली
कुल मामले- 669
मौत 9
ठीक हो चुके- 21

9.गोवा

कुल मामले-7
मौत-
ठीक हो चुके- 0

10. गुजरात
कुल मामले-179
मौत- 16
ठीक हो चुके- 25

11. हरियाणा

कुल मामले-147
मौत- 3
ठीक हो चुके- 28


12 हिमाचल प्रदेश

कुल मामले-18
मौत- 2
ठीक हो चुके- 1

corona-virus corona-cases corona corona news Corona India
      
Advertisment