केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 18,870 नए मामले सामने आये है जबकि ठीक होने की संख्या 28,178 है और 378 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल मिला कर अब तक 3,37,16,451 केस सामने आये है. जिनमे 3,29,86,180 लोग ठीक हो चुके है तो वही 4,47,751 की मौत हो चुकी है. एक्टिव केसेस की बात करेंगे तो अभी तक 2,82,520 केसेस एक्टिव ( Active Cases ) में नज़र आये है. पिचले 24 घंटों में 54,13,332 लोगों का टीकाकरण हो चूका है. वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ट्वीट कर बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए कल तक कुल 56,74,50,185 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
आकड़ों पर एक नज़र डाले तो कुल मामले 3,37,16,451 अभी तक सामने आये है, जहाँ 3,29,86,180 लोग ठीक हो चुके है, तो वहीं 4,47,751 लोगों की मौत चुकी है. सक्रिय मामले 2,82,520 सामने आये है.
यह भी पढ़े- बेंगलुरु स्कूल के 60 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव
बता दें की कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच अब देश में एक और कोविड-19 से लड़ने का हथियार तैयार किया जा रहा है. केंद्र सरकार और Zydus Cadila इस हफ्ते दुनिया की पहली कोविड रोधी डीएनए वैक्सीन ZyCoV-D की कीमत तय कर सकते हैं.
यह भी पढ़े- पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक, कई मंत्रियों ने भी दिए सुझाव
कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू करने के आठ महीने बाद, भारत ने अनुमानित युवा आबादी के लगभग 25 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है.अनुमानित युवा आबादी के 68 प्रतिशत को अपनी पहली खुराक मिल गई है और 24.61 प्रतिशत लोग पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हो चुके हैं.
Source : News Nation Bureau