/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/12/nagrikta-35.jpg)
नागरिकता बिल पास होने की खुशी में बेटी का नाम रखा 'नागरिकता'( Photo Credit : ANI Twitter)
नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill 2019) पास होने के बाद दिल्ली के मजनूं का टीला (Majnu Ka Tila) में रहने वाली एक पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी महिला ने अपनी बेटी का नाम 'नागरिकता (Nagrikta)' रखा है. महिला ने बताया, "यह मेरी हार्दिक इच्छा थी कि नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 संसद में पारित हो और आज संसद में यह विधेयक पारित हो गया. यह हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है. असली मायनों में आजादी हमें आज ही हासिल हुई है.
Delhi: A Pakistani Hindu refugee woman living at Majnu ka Tila today named her two-day old daughter 'Nagarikta'. The woman said, "It is my earnest wish that the #CitizenshipAmendmentBill2019 Bill passes in Parliament". The Bill was passed in Parliament today. pic.twitter.com/JsT17rrSEz
— ANI (@ANI) December 11, 2019
मजनू का टीला (Majnu ka Tilla) की आरती ने कहा, पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर 7 साल पहले वे लोग भारत आए थे. दिल्ली के मजनू का टीला में रहने लगे, लेकिन पहचान नहीं मिली. भारतवासी होने का इंतजार खत्म होने का नाम ही ले रहा था. पर मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन बिल पास कराकर उन्हें नई जिंदगी दी है.
यह भी पढ़ें : नागरिकता संशोधन बिल को लेकर बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, कही ये बड़ी बात
आरती ने बताया कि जिस नागरिकता के लिए वे अरसे से लड़ाई लड़ रहे थे, वह उन्हें हासिल हो चुकी है. इसी खुशी में बेटी का नाम 'नागरिकता' रखा है. आरती के अनुसार, अब तक हम बंद पिंजरे की जिंदगी जी रहे थे. मेरी बेटी हम जैसे लोगों के लिए पहचान बनेगी. इसी वजह से उसका नाम ‘नागरिकता’ रखा है.
यह भी पढ़ें : नागरिकता संशोधन बिल पास होने के साथ ही 'नागरिकता' ने लिया जन्म
आरती ने बताया, जब बेटी बड़ी हो जाएगी तो उसके नाम को लेकर मैं बताऊंगी कि क्यों उसका नाम ‘नागरिकता’ रखा. मैं उसे बताऊंगी कि बेटा तेरे आने से ही हमें पहचान मिली है. हमें भारत में भारतवासी होने की नागरिकता मिली है. तू ही हमारी पहचान है. इसलिए तुम्हारा नाम 'नागरिकता' रखा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो