Advertisment

खरगोन में आदिवासी की मौत का मामला : पुलिस जवानों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

खरगोन में आदिवासी की मौत का मामला : पुलिस जवानों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

author-image
IANS
New Update
In the

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में चोरी के आरोप में गिरफ्तार आदिवासी युवक की जेल में हुई मौत के मामले में कांग्रेस ने पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को ज्ञापन सौंपकर पुलिस जवानों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की है।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा गया। यादव ने कहा कि आखिर आदिवासियों के साथ दमनकारी रवैया क्यों अपनाया जा रहा है, राज्य में हो रही घटनाएं शर्मसार करने वाली घटनाएं हैं, सरकार इन घटनाओं पर मौन क्यों है।

उन्होंने अपराधियों पर उचित दण्डात्मक कार्यवाही न होने पर पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैया को भी जिम्मेदार ठहराया।

यादव ने कहा कि, पुलिस अभिरक्षा में हुई बिसन की मौत से उसका परिवार असहाय हो गया है, ऐसी स्थिति में मृतक आदिवासी के परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए, घटना की जांच हेतु उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। साथ ही प्रदेश सरकार आदिवासियों के साथ हो रही घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश दें। अन्यथा कांग्रेस पार्टी आदिवासी वर्ग के साथ खड़े होकर उनके न्याय की लड़ाई सड़कों पर लड़ने के लिए बाध्य होगी।

कांग्रेस का आरोप है कि, प्रदेश में लगातार आदिवासी वर्ग पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं। नीमच, नेमावर, देवास, रीवा, मुरैना, बालाघाट आदि जिलों में आदिवासी वर्ग के साथ घटित हुई घटनाओं ने प्रदेश को शर्मसार किया और इसी दौरान खरगोन जिले के बिस्टान थाने में आदिवासी की पुलिस प्रताड़ना से मौत हुई।

कांग्रेस का आरोप है कि आदिवासी बिसन पर पुलिस द्वारा थर्ड डिग्री का प्रयोग कर उसे प्रताड़ित कर मार दिया गया। इस घटना से पूरे जिले में आदिवासी वर्ग के लोगों में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

कांग्रेस ने इस घटना की जांच हेतु समिति बनायी है, वहीं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव ने प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी से मुलाकात कर विस्तृत जानकारी देते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही, घटना में संलिप्त निलंबित किये गये दोषी पुलिसकर्मियांे पर हत्या का प्रकरण दर्ज किये जाने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया, रवि सक्सेना, अवनीश बुंदेला, अब्बास हाफिज, विक्की खोंगल, मो. सगीर, मिर्जा नूर बेग, मोनू सक्सेना, लोकमन कुशवाहा सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment