logo-image

कोलंबो में पीएम मोदी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला, कहा 'एक देश की सोच में ही हिंसा और नफरत है'

दो दिनों के श्रीलंका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी कोलंबो में बिना नाम लिए पाकिस्तान पर करारा हमला किया।

Updated on: 12 May 2017, 01:24 PM

highlights

  • पीएम मोदी ने कहा एक देश की सोच में ही नफरत और हिंसा है
  • कोलंबो में बिना नाम लिया पीेएम ने पाकिस्तान पर साधा निशाना

नई दिल्ली:

दो दिनों के श्रीलंका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी कोलंबो में बिना नाम लिए पाकिस्तान पर करारा हमला किया।

पीएम मोदी ने कहा, 'एक देश का नफरत समर्थक होने की वजह से दो देशों के बीच संबंध खराब हो रहे हैं। इसी नफरत की वजह से दो पड़ोसियों के बीच सिर्फ मौत और बर्बादी हो रही है।'

कोलंबो में एक सभा के दौरान पीएम ने कहा, 'विश्व में शांति बनाए रखना बड़ी चुनौती है और इसके लिए देशों के बीच हो रहे संघर्ष को रोकने की जरूरत है। लेकिन कुछ देशों की सोच में हिंसा और नफरत जड़ जमाए बैठा हुआ है।'

ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ अमिताभ बच्चन, आमिर खान के साथ 'ठग आॅफ हिन्दोस्तान' में आएंगी नजर

पीएम ने बेसाक कार्यक्रम में कहा, 'हमारे क्षेत्र में आतंकवाद का संकट इस विनाशकारी सोच की अभिव्यक्ति है जिससे सिर्फ लोगों की मौत और बर्बादी होती है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुताबिक इस हिंसा के दौर में बौद्ध धर्म का शांति संदेश लोगों के लिए मार्गदर्शक बन सकता है।

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक में AAP साबित करेगी ईवीएम हैकिंग का दावा