Advertisment

रांची में रेल पुलिस ने नोएडा ले जायी जा रही 68 किग्रा गांजे की खेप पकड़ी, पांच गिरफ्तार

रांची में रेल पुलिस ने नोएडा ले जायी जा रही 68 किग्रा गांजे की खेप पकड़ी, पांच गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
In Ranchi,

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

राउरकेला से नोएडा ले जायी जा रही गांजे की एक बड़ी खेप रांची रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गयी है। आरपीएफ की रांची यूनिट ने स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन से 68 किलोग्राम गांजा बरामद करने के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

रांची आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गये लोग गांजे की यह खेप उड़ीसा के राउरकेला से नोएडा ले जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में शशि शेखर कुमार और विवेक भारती गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के सुखारी गांव के हैं, जबकि अन्य तीन आरोपी सोमनाथ कुमार, अभिलेष कुमार और जिन्नो कुमार मंडल बिहार के भागलपुर जिले के रसलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये गये हैं। जीआरपी थाने में इस बाबत मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वे पहले भी देश की राजधानी सहित कई शहरों में बड़े पैमाने पर तस्करी का गांजा खपा चुके हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment