In Pics:- उरी सेना कैंप में आतंकी हमले की पूरी कहानी और आतंकियों के नापाक़ मंसूबे

आंतकवादी पाक कब्ज़े वाले कश्मीर से झेलम नदी के रास्ते भारत में घुसे। आतंकियों ने सुबह करीब चार बजे उरी सेक्टर में बटालियन मुख्यालय में सोते हुए निहत्थे जवानों को निशाना बनाया।

आंतकवादी पाक कब्ज़े वाले कश्मीर से झेलम नदी के रास्ते भारत में घुसे। आतंकियों ने सुबह करीब चार बजे उरी सेक्टर में बटालियन मुख्यालय में सोते हुए निहत्थे जवानों को निशाना बनाया।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
In Pics:- उरी सेना कैंप में आतंकी हमले की पूरी कहानी और आतंकियों के नापाक़ मंसूबे

जम्मू कश्मीर के उरी में हुआ आतंकी हमला

रविवार को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी कैंप में हुए आतंकी हमले में अब तक करीब 17 जवान शहीद हो चुके हैं। चारों आतंकियों को बीएसएफ ने ढेर कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेताओं के अलावा पूरे देश के लोगों के ने इस हमले की कड़ी निंदा की। शिवसेना का कहना है कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है। हमलावर कैसे आए, कैसे उन्होंने इस दर्दनाक हमले को अंजाम दिया, पढ़े पूरी कहानी-

Advertisment

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir indian-army Uri Terrorist Attack
      
Advertisment