New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/01/rain-26.jpg)
फाइल फोटो
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
फाइल फोटो
अगले 24 घंटे तटीय राज्य ओडिशा के लिए खतरनाक हो सकते हैं। मौसम विभाग ने चेतवनी जारी की है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा में भारी बारिश की आशंका को लेकर कहा मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचआर बिश्वास ने कहा, राज्य के कई इलाकों में भारी से बुहत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को बारिश के दौरान सावधानी बरतने की भी सलाह दी है।
इससे पहले 15 अगस्त को भी ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई थी जिसके बाद बारिश हुई भी थी। आईएमडी के अनुसार, निम्न दबाव का क्षेत्र एक दबाव में बदल जाने की वजह से मौसम में यह बदलाव आया था।
आईएमडी ने दक्षिण ओडिशा के नयागढ़, नवरंगपुर, कालाहांडी, नुआपाड़ा, बालांगीर, झारसुगुडा, रायगाड़ा, सोनपुर, बारगढ़, संबलपुर, देवगढ़ और सुंदरगढ़ जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका को जताते हुए राज्य सरकार ने जिला कलेक्टरों को अलर्ट पर रखा था।
पूर्व तटीय रेलवे ने विभिन्न स्थानों पर पटरियों के पानी में डूबने की संभावना के मद्देनजर अपने कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा था।
Source : News Nation Bureau