भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नैदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने एक साईकिल गिफ्ट किया है। पीएम मोदी मंगलवार को नैदरलैंड गए थे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मार्क रूट से मुलक़ात की।
मोदी शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए थे।
एएनआई ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साईकिल की सवारी करते दिख रहे हैं। साथ में नैदरलैंड के प्रधानमंत्री बी बगल में ही खड़े मुस्कुरा रहे हैं। दरअसल रूट ने मोदी को साईकिल भेंट की थी।
Minister President of Netherlands Mark Rutte gifted a bicycle to PM Modi pic.twitter.com/Ff8XFgOCOG
— ANI (@ANI_news) June 28, 2017
स्वदेश लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से नैदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट को इस प्यारे से तोहफे के लिए 'धन्यवाद' कहा है।
Thank you @MinPres@markrutte for the bicycle. pic.twitter.com/tTVPfGNC9k
— Narendra Modi (@narendramodi) June 28, 2017
बता दें पीएम मोदी बुधवार सुबह ही पुर्तगाल, अमेरिका और नैदरलैंड्स की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम का स्वागत किया।