नैदरलैंड्स के पीएम रूट ने पीएम मोदी को गिफ्ट की साईकिल, मोदी बोले 'शुक्रिया'

एक तस्वीर साझा की है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साईकिल की सवारी करते दिख रहे हैं। साथ में नैदरलैंड्स के प्रधानमंत्री बी बगल में ही खड़े मुस्कुरा रहे हैं।

एक तस्वीर साझा की है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साईकिल की सवारी करते दिख रहे हैं। साथ में नैदरलैंड्स के प्रधानमंत्री बी बगल में ही खड़े मुस्कुरा रहे हैं।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
नैदरलैंड्स के पीएम रूट ने पीएम मोदी को गिफ्ट की साईकिल, मोदी बोले 'शुक्रिया'

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नैदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने एक साईकिल गिफ्ट किया है। पीएम मोदी मंगलवार को नैदरलैंड गए थे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मार्क रूट से मुलक़ात की।

Advertisment

मोदी शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए थे।

एएनआई ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साईकिल की सवारी करते दिख रहे हैं। साथ में नैदरलैंड के प्रधानमंत्री बी बगल में ही खड़े मुस्कुरा रहे हैं। दरअसल रूट ने मोदी को साईकिल भेंट की थी।

स्वदेश लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से नैदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट को इस प्यारे से तोहफे के लिए 'धन्यवाद' कहा है।

बता दें पीएम मोदी बुधवार सुबह ही पुर्तगाल, अमेरिका और नैदरलैंड्स की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम का स्वागत किया।

PM modi Sushma Swaraj Mark Rutte Netherlands tour
Advertisment