IND vs ENG: WTC प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड ने लगाई छलांग, भारत को हुआ बड़ा नुकसान, जानें टॉप पर कौन है काबिज
कोबरा ऐसे मुंह से निकालते हैं जहर, देख लीजिए ये खतरनाक वीडियो
Odisha: कॉलेज में आत्मदाह करने वाली छात्रा ने AIIMS भुवनेश्वर में तोड़ा दम, टीचर पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप
UP Rain Alert: आज से फिर मेहरबान हो सकते हैं इंद्र देव, कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार, अलर्ट जारी
Weather Update: दिल्ली-NCR में भारी बारिश की आशंका, अन्य राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
Air India Plane Crash: एयर इंडिया के सीईओ का बयान आया सामने, हादसे को लेकर कही ये बात
IND vs ENG: रवींद्र जडेजा अकेले भारत को नहीं दिला सके जीत, रोमांचक लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराया
Gurugram: बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला, कार पर बरसाईं गोलियां
IND vs ENG: भारतीय गेंदबाजों ने सबकुछ झोंक दिया, इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट हार के विलेन रहे बल्लेबाज

नागालैंड में अपराधी समझकर सुरक्षाबलों ने भून दिए 13 आम लोग, भड़की भीड़

नागालैंड के सीएम नेफियू रियो ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ घटना की जांच विशेष जांच दल (SIT) द्वारा की जाएगी.

नागालैंड के सीएम नेफियू रियो ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ घटना की जांच विशेष जांच दल (SIT) द्वारा की जाएगी.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
assam rifles

सुरक्षाबलों ने की चूक, फायरिंग में छह आम नागरिकों की मौत( Photo Credit : twitter)

नागालैंड में सुरक्षबलों की भूल के कारण छह आम नागरिकों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों में आग लगा दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना मोन (Mon) जिले के ओतिंग (Oting) गांव में हुई. जहां ग्रामीण एक पिक-अप ट्रक से घर लौट रहे थे. ऐसा कहा जा रहा है कि भूल से  सुरक्षाबलों ने उन पर फायरिंग कर दी. लोगों के शव को देखकर गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों को आग लगा दी. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. घटना के बाद नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इसके साथ घटना की जांच विशेष जांच दल (SIT) द्वारा की जाएगी.

Advertisment

नागालैंड के सीएम नेफियू रियो ने ट्वीट किया कि ओतिंग में नागरिकों की हत्या बेहद निंदनीय है. उन्होंने उच्च स्तरीय SIT से मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा- एसआईटी देश के कानून के अनुसार न्याय करेगी. उन्होंने सभी वर्गों से शांति की अपील की है. हालांकि, यह फायरिंग किस तरह हुई, अभी तक इसके बारे में कोई  आधिकारिक बयान नहीं आया है. नागालैंड की स्थानीय मीडिया के अनुसार सुरक्षाबल उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान घटना हुई. 

खोजबीन शुरू की तो मिले शव 

इस घटना की जानकारी तब सामने आई जब ग्रामीण समय पर घर नहीं पहुंचे. इसके बाद उनके परिवार वालों ने खोजबीन जारी कर दी. शव मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया और उन्होंने सुरक्षाबलों की गाड़ियों को आग लगा दी. राज्य के आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने ट्विटर पर घटना वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा-ओतिंग गांव में कई नागरिकों के मौत की खबर है. इसमें सुरक्षाबल शामिल हैं. उन्होंने गाड़ियों में आग की तस्वीरों को शेयर भी किया, मगर बाद में वीडियो डिलीट कर दिया.

Source : News Nation Bureau

CM Neiphiu Rio Nagaland 6 Civilians Killed In Ambush Mon District
      
Advertisment