Advertisment

हिंसा को सहारा देने वाली कम्युनिस्ट सरकार का होगा सफाया: योगी

योगी ने कहा कि हिंसा जैसी घटनाओं को आश्रय देने वाली कम्युनिस्ट सरकार का सफाया होगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
हिंसा को सहारा देने वाली कम्युनिस्ट सरकार का होगा सफाया: योगी

योगी आदित्यनाथ (ट्विटर)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जनरक्षा यात्रा में शामिल होने के लिए केरल के कन्नूर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हिंसा जैसी घटनाओं को आश्रय देने वाली कम्युनिस्ट सरकार का सफाया होगा।

बुधवार को 'फायर ब्रांड' नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केरल पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, योगी का केरल जाने का पहले से कार्यक्रम नहीं था। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अचानक बुलावे पर मुख्यमंत्री केरल पहुंचे हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने केरल सरकार पर निशाना साधा और कहा, 'जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही हैं, वह काफी शर्मनाक और दुखद है। मासूम लोगों की हत्याओं पर कम्युनिस्ट सरकार को तुरंत लगाम लगाना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'यहां बीजेपी और हमारे विचार पार्टियों के कार्यकर्ताओं की जिस तरह से हत्या हो रही है, उसके खिलाफ आमजन को जागृत करने के लिए पार्टी की तरफ से आयोजित रैली में हिस्सा लेने आया हूं। मेरा विश्वास है कि हिंसा जैसी घटनाओं को आश्रय देने वाली कम्युनिस्ट सरकार का सफाया होगा।'

सीताराम येचुरी का पलटवार, RSS ने की हिंसा की शुरुआत, सीपीएम पर लगे आरोप गलत

उन्होंने लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यूपी में कोई डेंगू से नहीं मरते हैं। लेकिन केरल में एक साल में 300 लोग डेंगू और चिकनगुनिया से मरते हैं।

धार्मिक आतंकवाद पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है, लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री के क्षेत्र में हत्याएं हो रही हैं, वह काफी शर्मनाक और चिंताजनक है। हम केरल के लोगों की सुरक्षा की बात करने आए हैं।'

बता दें कि मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने 'राजनीतिक हिंसा' के बहाने बीजेपी 'जन रक्षा यात्रा' का आगाज़ किया।

मदरसों में राष्ट्रगान: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने योगी सरकार के फैसले पर लगाई मुहर

Source : News Nation Bureau

amit shah Communist government Yogi Adityanath kerala
Advertisment
Advertisment
Advertisment